इसमें मेकर्स ने दिखाया कि किस तरह एक गांव को स्कूल चलाने के लिए नई और बेहतर इमारत की जरूरत है लेकिन इसमें न तो प्रशासन उनकी मदद कर रहा है और ना ही उन्हें कोई और रास्ता सूझ रहा है। ऐसे में ये लोग KBC के रजिस्ट्रेशन में आवेदन करना शरू कर देते हैं।
Entertainment
केबीसी 13: अमिताभ बच्चन ने साझा किया शो का दूसरा प्रोमो, अंत में रह गया बस ये बड़ा सवाल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: स्वाति सिंह Updated Fri, 30 Jul 2021 06:51 PM IST
टीवी के चर्चित शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 13वां सीजन जल्द शुरू होने वाला है। इससे पहले ही ये खूब सुर्खियों में है। शो में इस बार डिजिटल सेलेक्शन और स्क्रीनिंग प्रोसेस को अपनाया गया। इस शो के अब तक 12 सीजन प्रसारित हो चुके हैं और अब 13वां सीजन बहुत जल्द टीवी पर आने वाला है। इसके साथ ही अमिताभ बच्चन भी शो होस्ट करते नजर आएंगे। अभी हाल ही में अमिताभ बच्चन ने केबीसी 13 का दूसरा प्रोमो सोशल मीडिया अकाउंट से साझा किया है। मालूम हो कि कौन बनेगा करोड़पति प्रोमो दो हिस्सों जारी किया गया है। जिसका पहला हिस्सा कुछ दिन पहले ही दिखाया गया था और अब दूसरा पार्ट भी साझा किया गया।