Tech

काम की बात: 20 हजार रुपये की रेंज में 5000mAh बैटरी वाले पांच स्मार्टफोन, शुरुआती कीमत 9490 रुपये

Posted on

Best smartphones under Rs 20000
– फोटो : amarujala

स्मार्टफोन का मार्केट में काफी तेजी से बदल रहा है। हर सप्ताह नए-नए फीचर्स और खासियत के साथ स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं। स्मार्टफोन का इस्तेमाल अब लोग 4के वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए भी करने लगे हैं, हालांकि अभी भी स्मार्टफोन पर खर्च करने वाले लोगों बहुत ही कम हैं। 15-20 हजार रुपये का सेगमेंट सदाबहार है। इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बिकते हैं। आज की इस रिपोर्ट में हम आपको 5 ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे जिनकी कीमत 20,000 रुपये तक है और इन फोन में 5000mAh की बैटरी है।

Redmi Note 10S Cosmic Purple
– फोटो : amarujala

Redmi Note 10S- शुरुआती कीमत 14,999 रुपये

Redmi Note 10S में एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 12.5 है। इसके अलावा इसमें 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए Mail-G76 MC4 GPU, 8 जीबी तक LPDDR4X रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है। इसमें चार रियर कैमरे दिए गए हैं जिनमें पहला लेंस 64 मेगापिक्सल का है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और चार्जर फोन के साथ बॉक्स में ही मिलेगा। फोन को वॉटरप्रूफ के लिए IP53 की रेटिंग मिली है।

Realme 8s 5G
– फोटो : प्रदीप पाण्डेय

Realme 8s- शुरुआती कीमत 17,999 रुपये

फोन में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz और ब्राइटनेस 600 निट्स है। फोन में Dimensity 810 प्रोसेसर, 8 जीबी LPDDR4x रैम के साथ 5 जीबी वर्चुअल रैम है। कैमरे की बात करें तो इसमें इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.1, GPS/A-GPS और USB टाईप-सी पोर्ट है। इसके अलावा इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W डर्ट चार्ज का सपोर्ट है।

Lava Agni 5G
– फोटो : amarujala

Lava Agni 5G- शुरुआती कीमत 19,999 रुपये

Lava Agni 5G में 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। लावा के इस फोन में चार रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.79 है। दूसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का है। तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Lava Agni 5G में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 30W की फास्ट चार्जिंग है। दावा है कि 90 मिनट में बैटरी फुल हो जाएगी।

Vivo Y3s
– फोटो : amarujala

Vivo Y3s- शुरुआती कीमत 9,490 रुपये

वीवो के इस नए फोन में 6.51 इंच की एचडी प्लस हालो फुल व्यू डिस्प्ले है। इसमें मीडियाटेक हीलियो Helio P35 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा। रियर पैनल पर 13 मेगापिक्ल का सिंगल कैमरा और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 10W की चार्जिंग का सपोर्ट है।

Source link

Click to comment

Most Popular