videsh
काबुल ड्रोन हमला: अमेरिका ने माना आंतंकियों पर किए हमले में मारे गए आम नागरिक, रक्षा मंत्री ऑस्टिन ने मांगी माफी
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन
Published by: Jeet Kumar
Updated Sat, 18 Sep 2021 12:53 AM IST
सार
काबुल में अमेरिकी ड्रोन हमले में आम नागरिकों के मरने पर पहले अमेरिका ने इंकार किया था। लेकिन अब कमांडर जनरल फ्रैंक मैकेंजी इस घटना पर दुख जताया है।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
यूएस सेंट्रल कमांड के कमांडर जनरल फ्रैंक मैकेंजी का कहना है कि 29 अगस्त को काबुल में ड्रोन हमले में 10 नागरिकों की मौत एक दुखद गलती थी, पीड़ितों के परिवारों के लिए ईमानदारी से और गहरी संवेदना प्रकट करता हूं।
अमेरिकी रक्षा मंत्री ने मांगी माफी
अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड जे ऑस्टिन ने 29 अगस्त को काबुल में ड्रोन हमले में 10 अफगान नागरिकों की मौत के लिए माफी मांगी।
न्यूयॉर्क टाइम्स ने भी किया था खुलासा
अमेरिकी समाचार पत्र न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी जांच पड़ताल में पाया था कि अमेरिकी सेना ने जिस ड्रोन हमले में कार समेत ड्राइवर जेमारी अहमदी (46) समेत दस लोगों को उड़ाया उसमें बम नहीं था। जांच पड़ताल से पता चला, हमले के दिन जेमारी लोगों को काम पर छोड़ने और लाने का काम कर रहे थे। सेना कार में बम लोड करने की बात कर रही थी जबकि वो पानी के कनस्तर थे, जिन्हें अहमदी ने कार में लोड किया था।
बेकसूर और मासूम बच्चे अपनी जान से हाथ गंवा बैठे
जांच में ये भी पता किया गया कि कार ड्राइवर का आईएसआईएस से संबंध तो नहीं था? ड्रोन से हमले के बाद कार में क्या कोई धमाका हुआ था। जांच पड़ताल के आधार पर अखबार ने कार में बम न होने का दावा किया था। साथ ही ये भी स्पष्ट किया था कि ये हमला एक चूक थी जिसमें बेकसूर और मासूम बच्चे अपनी जान से हाथ गंवा बैठे।
विस्तार
यूएस सेंट्रल कमांड के कमांडर जनरल फ्रैंक मैकेंजी का कहना है कि 29 अगस्त को काबुल में ड्रोन हमले में 10 नागरिकों की मौत एक दुखद गलती थी, पीड़ितों के परिवारों के लिए ईमानदारी से और गहरी संवेदना प्रकट करता हूं।
Gen Frank Mckenzie, Commander of US Central Command says drone strike that killed 10 civilians in Kabul on Aug 29 was a “tragic mistake”, extends “sincere & profound condolences” to the families of the victims; says the US is “exploring the possibilities of ex gratia payments”
— ANI (@ANI) September 17, 2021
अमेरिकी रक्षा मंत्री ने मांगी माफी
अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड जे ऑस्टिन ने 29 अगस्त को काबुल में ड्रोन हमले में 10 अफगान नागरिकों की मौत के लिए माफी मांगी।
US Defence Secretary Lloyd J Austin III apologizes for the drone strike that killed 10 Afghan civilians in Kabul on August 29
(File photo) pic.twitter.com/55luR8I086
— ANI (@ANI) September 17, 2021
न्यूयॉर्क टाइम्स ने भी किया था खुलासा
अमेरिकी समाचार पत्र न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी जांच पड़ताल में पाया था कि अमेरिकी सेना ने जिस ड्रोन हमले में कार समेत ड्राइवर जेमारी अहमदी (46) समेत दस लोगों को उड़ाया उसमें बम नहीं था। जांच पड़ताल से पता चला, हमले के दिन जेमारी लोगों को काम पर छोड़ने और लाने का काम कर रहे थे। सेना कार में बम लोड करने की बात कर रही थी जबकि वो पानी के कनस्तर थे, जिन्हें अहमदी ने कार में लोड किया था।
बेकसूर और मासूम बच्चे अपनी जान से हाथ गंवा बैठे
जांच में ये भी पता किया गया कि कार ड्राइवर का आईएसआईएस से संबंध तो नहीं था? ड्रोन से हमले के बाद कार में क्या कोई धमाका हुआ था। जांच पड़ताल के आधार पर अखबार ने कार में बम न होने का दावा किया था। साथ ही ये भी स्पष्ट किया था कि ये हमला एक चूक थी जिसमें बेकसूर और मासूम बच्चे अपनी जान से हाथ गंवा बैठे।