Desh
कांपी धरती: अंडमान एंड निकोबार में भूपंक के झटके हुए महसूस, रिक्टर स्केल पर 4.9 मापी गई तीव्रता
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पोर्ट ब्लेयर
Published by: प्रशांत कुमार झा
Updated Sun, 19 Dec 2021 12:10 PM IST
सार
अंडमान और निकोबार की धरती रविवार सुबह-सुबह कांप उठी। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घबरा गए। लोग घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर उतर गए।
भूकंप
– फोटो : पीटीआई
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
अंडमान और निकोबार की धरती रविवार सुबह-सुबह कांप उठी। डिगलीपुर के उत्तर-उत्तर-पश्चिम में 4.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनएससी) ने जानकारी दी। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल गए। एनसीएस के मुताबिक भूकंप के झटके 10 किलोमीटर की गहराई में थे। राहत की बात ये रही कि किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। बता दें कि इससे पहले पिछले महीने कैंपबेल बे के पूर्व-उत्तर-पूर्व में रिक्टर पैमाने पर 4.4 तीव्रता का भूकंप आया था।
विस्तार
अंडमान और निकोबार की धरती रविवार सुबह-सुबह कांप उठी। डिगलीपुर के उत्तर-उत्तर-पश्चिम में 4.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनएससी) ने जानकारी दी। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल गए। एनसीएस के मुताबिक भूकंप के झटके 10 किलोमीटर की गहराई में थे। राहत की बात ये रही कि किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। बता दें कि इससे पहले पिछले महीने कैंपबेल बे के पूर्व-उत्तर-पूर्व में रिक्टर पैमाने पर 4.4 तीव्रता का भूकंप आया था।