Desh

कांग्रेस पार्टी : आजादी के 75वें वर्ष में पूरे साल युवा पीढ़ी को गांधी, नेहरू के योगदानों से कराएगी परिचित

Posted on

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: Kuldeep Singh
Updated Wed, 08 Sep 2021 04:18 AM IST

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

देश की आजादी के 75वें वर्ष में कांग्रेस पूरे साल विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से स्वतंत्रता आंदोलन में भूमिका निभाने वाले सेनानियों के साथ उन लोगों का भी जिक्र करेगी जिन्होंने अंग्रेजों का साथ दिया। कांग्रेस महात्मा गांधी और पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के योगदान से नई पीढ़ी को परिचित कराएगी।

अंग्रेजों का साथ देने वालों का भी होगा जिक्र
पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह की अध्यक्षता वाली 11 सदस्यों की बैठक में कांग्रेस पूरे देश में विभिन्न माध्यमों से बताएगी कि आखिर क्या कारण थे जिसके चलते देश गुलाम बना और किस तरह किन नेताओं के योगदान से आजादी मिली। दरअसल, आजादी के आंदोलन से जुड़े नेताओं की भूमिका के साथ पार्टी अपने इतिहास को भी लोगों तक पहुंचाना चाहती है।

बैठक में पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी ने बिना किसी संगठन या नेता का नाम लिए इस अभियान में उन चेहरों और संगठनों की भूमिका भी बताने को कहा जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों का साथ दे, देश से गद्दारी की।

बैठक में मनमोहन सिंह ने कमेटी के सभी सदस्यों से बारी-बारी सुझाव मांगे। इस कमेटी के अलावा अब राज्य स्तर और जिला स्तर पर दो सब कमेटियां भी बनाई जाएंगी। तय हुआ है कि पार्टी इस दौरान विचार गोष्ठी, प्रेस कांफ्रेंस, आंदोलन से जुडे़ चित्रों की प्रदर्शनी भी लगाएगी। 2 अक्तूबर से पार्टी अपने कार्यक्रमों की शुरूआत करने जा रही है।

विस्तार

देश की आजादी के 75वें वर्ष में कांग्रेस पूरे साल विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से स्वतंत्रता आंदोलन में भूमिका निभाने वाले सेनानियों के साथ उन लोगों का भी जिक्र करेगी जिन्होंने अंग्रेजों का साथ दिया। कांग्रेस महात्मा गांधी और पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के योगदान से नई पीढ़ी को परिचित कराएगी।

अंग्रेजों का साथ देने वालों का भी होगा जिक्र

पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह की अध्यक्षता वाली 11 सदस्यों की बैठक में कांग्रेस पूरे देश में विभिन्न माध्यमों से बताएगी कि आखिर क्या कारण थे जिसके चलते देश गुलाम बना और किस तरह किन नेताओं के योगदान से आजादी मिली। दरअसल, आजादी के आंदोलन से जुड़े नेताओं की भूमिका के साथ पार्टी अपने इतिहास को भी लोगों तक पहुंचाना चाहती है।

बैठक में पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी ने बिना किसी संगठन या नेता का नाम लिए इस अभियान में उन चेहरों और संगठनों की भूमिका भी बताने को कहा जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों का साथ दे, देश से गद्दारी की।

बैठक में मनमोहन सिंह ने कमेटी के सभी सदस्यों से बारी-बारी सुझाव मांगे। इस कमेटी के अलावा अब राज्य स्तर और जिला स्तर पर दो सब कमेटियां भी बनाई जाएंगी। तय हुआ है कि पार्टी इस दौरान विचार गोष्ठी, प्रेस कांफ्रेंस, आंदोलन से जुडे़ चित्रों की प्रदर्शनी भी लगाएगी। 2 अक्तूबर से पार्टी अपने कार्यक्रमों की शुरूआत करने जा रही है।

Source link

Click to comment

Most Popular