videsh
कनाडा : पांच से 11 साल तक के बच्चों को फाइजर टीका देने की मिली अनुमति, पढ़ें दुनिया की चार खबरें
एजेंसी, टोरेंटो
Published by: Kuldeep Singh
Updated Sun, 21 Nov 2021 02:56 AM IST
सार
कनाडा में स्वास्थ्य नियामक ने फाइजर के कोविड-19 टीकों की डोज बच्चों को लगाने की अनुमति दी है। एजेंसी ने कहा कि संक्रमण रोकने में यह वैक्सीन 90.7 फीसदी तक प्रभावी है। साथ ही इसकी कीमत कम है और इसके साइड इफैक्ट का खतरा भी नहीं है।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
अमेरिका में कोविड-19 के मामले अब भी बहुत कम नहीं हुए हैं। फ्लोरिडा में शामिल अल-सल्वाडोर में फेरन्डेल के प्रांतीय सीनेटर डॉन्ग एरिक्सन को कोरोना संक्रमण के चलते फ्लोरिडा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपब्लिकन सांसद एरिक्सन व्हाटकॉम काउंटी में 42वें जिले का प्रतिनिधित्व करते हैं और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार रह चुके हैं।
क्योदो न्यूज के मुताबिक राजनयिक सूत्रों ने पहले ही संकेत दिया था कि टोक्यो ने दूसरे व्यक्तिगत रूप से राष्ट्र प्रमुखों की मौजूदगी वाले क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने पर विचार कर रहा है। यदि जापान में क्वाड शिखर सम्मेलन हुआ तो यह पीएम फुमियो किशिदा द्वारा आयोजित होने वाला पहला सम्मेलन होगा।
उन्होंने कहा, यदि दो-तीन साल पहले के समय से तुलना करें, तो भी हमारे अधिकतर शांति रक्षा मिशनों के लिए राजनीतिक और सुरक्षा संबंधी हालात खराब हुए हैं। लैक्रोई ने डिजिटल तकनीकी व फर्जी समाचार प्रभाव को भी संघर्ष बढ़ाने का कारक बताया।
विस्तार