videsh
कड़ी कार्रवाई: ट्विटर ने बंद किया मेक्सिको के अरबपति का अकाउंट, किया था आपत्तिजनक पोस्ट
एजेंसी, मेक्सिको सिटी।
Published by: Jeet Kumar
Updated Fri, 21 Jan 2022 12:20 AM IST
सार
रिटेल, बैंकिंग और टेलीविजन के क्षेत्र के बड़े कारोबारी रिकार्डो सेलिनास प्लिएगो ने ट्विटर द्वारा उन्हें भेजा संदेश बुधवार को अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
रिटेल, बैंकिंग और टेलीविजन के क्षेत्र के बड़े कारोबारी रिकार्डो सेलिनास प्लिएगो ने ट्विटर द्वारा उन्हें भेजा संदेश बुधवार को अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया।
सेलिनास प्लिएगो ने मेक्सिको के कुछ बड़े पत्रकारों पर निशाना साधते हुए भी एक आपत्तिजनक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लोगों से पत्रकारों पर निशाना साधने वाले ‘मीम’ बनाने का आह्वान भी किया था।
प्लिएगो ने पत्रकारों के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने से पहले एक पोस्ट में लिखा था, ‘ऐसे लोग हैं जो अपने विचारों को बढ़ावा देना चाहते हैं और दूसरों के विचारों को खामोश कराना चाहते हैं।’
विस्तार
रिटेल, बैंकिंग और टेलीविजन के क्षेत्र के बड़े कारोबारी रिकार्डो सेलिनास प्लिएगो ने ट्विटर द्वारा उन्हें भेजा संदेश बुधवार को अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया।
सेलिनास प्लिएगो ने मेक्सिको के कुछ बड़े पत्रकारों पर निशाना साधते हुए भी एक आपत्तिजनक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लोगों से पत्रकारों पर निशाना साधने वाले ‘मीम’ बनाने का आह्वान भी किया था।
प्लिएगो ने पत्रकारों के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने से पहले एक पोस्ट में लिखा था, ‘ऐसे लोग हैं जो अपने विचारों को बढ़ावा देना चाहते हैं और दूसरों के विचारों को खामोश कराना चाहते हैं।’