videsh

कंगाल पाकिस्तान को सऊदी का सहारा: इमरान खान ने प्रिंस के आगे फैलाए हाथ, तीन अरब डॉलर की मिली भीख

Posted on

{“_id”:”6178d4196da6ec337e400595″,”slug”:”saudi-arabia-came-forward-to-help-pakistan-facing-economic-crisis-three-billion-dollars-in-aid”,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”कंगाल पाकिस्तान को सऊदी का सहारा: इमरान खान ने प्रिंस के आगे फैलाए हाथ, तीन अरब डॉलर की मिली भीख”,”category”:{“title”:”World”,”title_hn”:”दुनिया”,”slug”:”world”}}

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Wed, 27 Oct 2021 09:52 AM IST

सार

सऊदी अरब की ओर से घोषणा की गई है कि विदेशी मुद्रा की कमी से जूझ रहे पाकिस्तान की मदद के लिए वह तीन अरब डॉलर पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक में जमा कर रहा है। 
 

इमरान खान

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

पाकिस्तान की डूबती अर्थव्यवस्था को सऊदी अरब से बड़ी भीख मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सऊदी अरब के फंड फॉर डेवलपमेंट की ओर से घोषणा की गई है कि वह पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक में तीन बिलियन अमेरिकी डॉलर जमा कर रहा है, जिससे पाकिस्तान की मदद की जा सके और विदेशी मुद्रा के भंडारण की कमी को पूरा किया जा सके। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सऊदी अरब की ओर से पाकिस्तान को इस साल तेल उत्पादों के व्यापार के वित्तपोषण के लिए 1.2 अरब डॉलर दिया जाएगा। पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी व ऊर्जा मंत्री अहमद अजहर ने सऊदी अरब से मिली मदद की पुष्टि की है। 

विस्तार

पाकिस्तान की डूबती अर्थव्यवस्था को सऊदी अरब से बड़ी भीख मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सऊदी अरब के फंड फॉर डेवलपमेंट की ओर से घोषणा की गई है कि वह पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक में तीन बिलियन अमेरिकी डॉलर जमा कर रहा है, जिससे पाकिस्तान की मदद की जा सके और विदेशी मुद्रा के भंडारण की कमी को पूरा किया जा सके। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सऊदी अरब की ओर से पाकिस्तान को इस साल तेल उत्पादों के व्यापार के वित्तपोषण के लिए 1.2 अरब डॉलर दिया जाएगा। पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी व ऊर्जा मंत्री अहमद अजहर ने सऊदी अरब से मिली मदद की पुष्टि की है। 

Source link

Click to comment

Most Popular