Sports
ओलंपिक: महिला कुश्ती में विनेश फोगाट जीतीं, स्वीडन की सोफिया मैटसन को 7-1 से हराया
स्पोर्ट्स डेस्क, इमर उजाला, टोक्यो।
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Thu, 05 Aug 2021 08:14 AM IST
सार
टोक्यो ओलंपिक में महिला कुश्ती में विनेश फोगाट ने स्वीडन की सोफिया मैटसन को 7-1 से हरा दिया। अब उन्हें आगे का एक राउंड आज ही खेलना है।
विनेश फोगाट
– फोटो : फाइल फोटो
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
अंशु मलिक हारीं
वहीं, पहलवान अंशु मलिक को कांस्य पदक के मैच में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। उन्हें रेपचेज राउंड में हार का सामना करना पड़ा। रेपचेज के मुकाबले में उन्हें रूस ओलंपिक समिति की वैलेरिया कोबलोवा ने उन्हें 5-1 से हरा दिया।
विस्तार
टोक्यो ओलंपिक में गुरुवार को महिला कुश्ती में विनेश फोगाट ने स्वीडन की सोफिया मैटसन को 7-1 से हरा दिया। विनेश ने शुरुआत से ही शानदार प्रदर्शन किया और ही बढ़त हासिल कर ली। अब उन्हें आगे का एक राउंड आज ही खेलना है।
अंशु मलिक हारीं
वहीं, पहलवान अंशु मलिक को कांस्य पदक के मैच में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। उन्हें रेपचेज राउंड में हार का सामना करना पड़ा। रेपचेज के मुकाबले में उन्हें रूस ओलंपिक समिति की वैलेरिया कोबलोवा ने उन्हें 5-1 से हरा दिया।