Desh
ऑक्सीजन की कमी से मौतें: स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया बोले- सिर्फ पंजाब में चार लोगों की जान जाने की मिली जानकारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रशांत कुमार झा
Updated Fri, 03 Dec 2021 12:45 PM IST
सार
शीतकालीन सत्र के पांचवें दिन लोकसभा में कोरोना और ऑक्सीजन की कमी का मुद्दा उठा। ऑक्सीजन की कमी के कारण लोगों की जान जाने वाले सवालों पर मंडाविया ने कहा कि पंजाब ने ऑक्सीजन की कमी के चलते मौत होने की सूचना दी है, बाकी राज्यों से ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है।
लोकसभा में जवाब देते मंडाविया
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
विस्तार
संसद के शीतकालीन सत्र का आज पांचवां दिन है। लोकसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि राज्य सरकारों को पत्र लिखकर इस पर जवाब मांगा था, जिसमें 19 राज्यों ने अपना डेटा भेज दिया है। केवल पंजाब ने ऑक्सीजन की कमी के कारण चार संदिग्ध मौतों की जानकारी दी है। शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया लोकसभा में ऑक्सीजन की कमी के चलते मौतों के सवाल पर जवाब दे रहे थे। संसद में कोरोना को लेकर लगातार चर्चा हो रही है।
We had written to all States asking for data on it. 19 States responded, only Punjab reported four ‘suspected’ deaths due to oxygen shortage: Union Health Minister Dr Mandaviya in Lok Sabha on the question of ‘deaths due to oxygen shortage’ pic.twitter.com/xrZfXVpHf1
— ANI (@ANI) December 3, 2021