Tech
एपल की दिवाली सेल: iPhone 12 के साथ फ्री में मिल रहा 14900 रुपये वाला AirPods
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 04 Oct 2021 09:41 AM IST
सार
यदि आप iPhone 12 या iPhone 12 mini खरीदते हैं तो आपको फ्री में AirPods मिलेगा जिसकी कीमत 14,900 रुपये है। एपल के इस शानदार ऑफर की शुरुआत 7 अक्तूबर से होगी और 4 नवंबर 2021 तक चलेगी।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
इस ऑफर के तहत यदि आप iPhone 12 या iPhone 12 mini खरीदते हैं तो आपको फ्री में AirPods मिलेगा जिसकी कीमत 14,900 रुपये है। एपल के इस शानदार ऑफर की शुरुआत 7 अक्तूबर से होगी और 4 नवंबर 2021 तक चलेगी।
एपल के इस ऑफर को एपल इंडिया के ऑनलाइन स्टोर पर देखा जा सकता है। इस ऑफर के तहत ग्राहकों को आईफोन 12 मिनी और आईफोन 12 की खरीदारी पर मुफ्त में चार्जिंग केस के साथ AirPods मिलेगा। इस ऑफर का फायदा सिर्फ एपल इंडिया के स्टोर से ही उठाया जा सकता है।
बता दें कि आईफोन 13 सीरीज की लॉन्चिंग के बाद iPhone 12 की कीमत कम हुई है। आईफोन की शुरुआती कीमत अब 65,900 रुपये हो गई है यानी इस कीमत में 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगा। वहीं 128 जीबी मॉडल को 70,900 रुपये और 256 जीबी मॉडल को 80,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा। फोन की बिक्री ब्लैक, व्हाइट, ग्रीन, पर्पल और प्रोडक्ट रेड कलर में हो रही है।
iPhone 12 mini की भी कीमत कम हुई है। आईफोन 12 मिनी को अब 59,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसके 128 जीबी वेरियंट की कीमत अब 64,900 रुपये और 256 जीबी की कीमत 74,900 रुपये हो गई है। इसे भी पांच कलर में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा आप ट्रेड इन (एक्सचेंज) ऑफर के साथ भी आईफोन को कम कीमत में खरीद सकते हैं।
विस्तार
इस ऑफर के तहत यदि आप iPhone 12 या iPhone 12 mini खरीदते हैं तो आपको फ्री में AirPods मिलेगा जिसकी कीमत 14,900 रुपये है। एपल के इस शानदार ऑफर की शुरुआत 7 अक्तूबर से होगी और 4 नवंबर 2021 तक चलेगी।
एपल के इस ऑफर को एपल इंडिया के ऑनलाइन स्टोर पर देखा जा सकता है। इस ऑफर के तहत ग्राहकों को आईफोन 12 मिनी और आईफोन 12 की खरीदारी पर मुफ्त में चार्जिंग केस के साथ AirPods मिलेगा। इस ऑफर का फायदा सिर्फ एपल इंडिया के स्टोर से ही उठाया जा सकता है।
बता दें कि आईफोन 13 सीरीज की लॉन्चिंग के बाद iPhone 12 की कीमत कम हुई है। आईफोन की शुरुआती कीमत अब 65,900 रुपये हो गई है यानी इस कीमत में 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगा। वहीं 128 जीबी मॉडल को 70,900 रुपये और 256 जीबी मॉडल को 80,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा। फोन की बिक्री ब्लैक, व्हाइट, ग्रीन, पर्पल और प्रोडक्ट रेड कलर में हो रही है।
iPhone 12 mini की भी कीमत कम हुई है। आईफोन 12 मिनी को अब 59,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसके 128 जीबी वेरियंट की कीमत अब 64,900 रुपये और 256 जीबी की कीमत 74,900 रुपये हो गई है। इसे भी पांच कलर में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा आप ट्रेड इन (एक्सचेंज) ऑफर के साथ भी आईफोन को कम कीमत में खरीद सकते हैं।