Desh

एंटीलिया केस: सुरक्षा प्रमुख के कहने पर नीता अंबानी ने रद्द कर दी थी गुजरात ट्रिप, एसयूवी देखने के बाद हुआ था शक

Posted on

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Wed, 08 Sep 2021 12:39 PM IST

सार

‘एंटीलिया’ के बाहर विस्फोटकों से लदी एक एसयूवी की बरामदगी के बाद उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी की गुजरात यात्रा रद्द कर दी गई थी। आवास के सुरक्षा प्रमुख ने अपने बयान में यह जानकारी दी है।

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

एंटीलिया विस्फोटक मामले में एनआईए की चार्जशीट दाखिल होने के बाद कई महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आ रही हैं।  दरअसल, इस साल फरवरी में दक्षिण मुंबई में उनके घर ‘एंटीलिया’ के बाहर विस्फोटकों से लदी एक एसयूवी की बरामदगी के बाद उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी की गुजरात यात्रा रद्द कर दी गई थी। आवास के सुरक्षा प्रमुख ने एनआईए को दिए बयान में यह जानकारी दी है। आवास के सुरक्षा प्रमुख ने अपने बयान में कहा कि विस्फोटकों वाली गाड़ी और धमकी भरा पत्र मिलने के बाद उन्होंने तुरंत इसे मुकेश अंबानी के संज्ञान में लाया। उन्होंने एनआईए को यह भी बताया कि उस दिन गुजरात के जामनगर में नीता अंबानी की एक निर्धारित यात्रा को पुनर्निर्धारित किया गया था और फिर उनकी और जोनल डीसीपी की सलाह पर रद्द कर दिया गया था। सुरक्षा प्रमुख ने आगे कहा कि उन्हें विभिन्न तरह की धमकियां मिल रही थीं, लेकिन सभी अक्तूबर 2020 में शुरू हुए किसानों के विरोध से संबंधित थे।

उन्होंने बयान में कहा कि अंबानी परिवार को 25 फरवरी को यहां कारमाइकल रोड पर अवैध रूप से खड़ी लावारिस स्कॉर्पियो में मिले धमकी भरे पत्र और जिलेटिन की छड़ों के लिए किसी व्यक्ति विशेष पर संदेह नहीं है। बता दें कि पूर्व पुलिस अधिकारी वाजे इस मामले में मुख्य आरोपी हैं। जांच एजेंसी के अनुसार, उसने ठाणे के व्यवसायी मनसुख हिरन की हत्या में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
 

विस्तार

एंटीलिया विस्फोटक मामले में एनआईए की चार्जशीट दाखिल होने के बाद कई महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आ रही हैं।  दरअसल, इस साल फरवरी में दक्षिण मुंबई में उनके घर ‘एंटीलिया’ के बाहर विस्फोटकों से लदी एक एसयूवी की बरामदगी के बाद उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी की गुजरात यात्रा रद्द कर दी गई थी। आवास के सुरक्षा प्रमुख ने एनआईए को दिए बयान में यह जानकारी दी है। आवास के सुरक्षा प्रमुख ने अपने बयान में कहा कि विस्फोटकों वाली गाड़ी और धमकी भरा पत्र मिलने के बाद उन्होंने तुरंत इसे मुकेश अंबानी के संज्ञान में लाया। उन्होंने एनआईए को यह भी बताया कि उस दिन गुजरात के जामनगर में नीता अंबानी की एक निर्धारित यात्रा को पुनर्निर्धारित किया गया था और फिर उनकी और जोनल डीसीपी की सलाह पर रद्द कर दिया गया था। सुरक्षा प्रमुख ने आगे कहा कि उन्हें विभिन्न तरह की धमकियां मिल रही थीं, लेकिन सभी अक्तूबर 2020 में शुरू हुए किसानों के विरोध से संबंधित थे।

उन्होंने बयान में कहा कि अंबानी परिवार को 25 फरवरी को यहां कारमाइकल रोड पर अवैध रूप से खड़ी लावारिस स्कॉर्पियो में मिले धमकी भरे पत्र और जिलेटिन की छड़ों के लिए किसी व्यक्ति विशेष पर संदेह नहीं है। बता दें कि पूर्व पुलिस अधिकारी वाजे इस मामले में मुख्य आरोपी हैं। जांच एजेंसी के अनुसार, उसने ठाणे के व्यवसायी मनसुख हिरन की हत्या में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

 

Source link

Click to comment

Most Popular