Sports
उपलब्धि: सेखों को हराकर दर्शना ने पहली बार जीता राष्ट्रीय स्कीट स्पर्धा का खिताब
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Jeet Kumar
Updated Thu, 25 Nov 2021 05:12 AM IST
सार
दर्शना ने 41 के स्कोर के साथ जूनियर वर्ग का कांस्य पदक जीता। इससे पहले गनेमत ने क्वालिफिकेशन में 125 में से 117 के स्कोर के साथ 31 खिलाड़ियों में शीर्ष स्थान हासिल किया था।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
गनेमत ने हालांकि जूनियर वर्ग के फाइनल में उत्तर प्रदेश की अरीबा खान के साथ 50-50 के स्कोर से बराबरी पर मैच छूटने के बाद शूट-ऑफ में खिताब जीता।
दर्शना ने 41 के स्कोर के साथ जूनियर वर्ग का कांस्य पदक जीता। इससे पहले गनेमत ने क्वालिफिकेशन में 125 में से 117 के स्कोर के साथ 31 खिलाड़ियों में शीर्ष स्थान हासिल किया था।
विस्तार
गनेमत ने हालांकि जूनियर वर्ग के फाइनल में उत्तर प्रदेश की अरीबा खान के साथ 50-50 के स्कोर से बराबरी पर मैच छूटने के बाद शूट-ऑफ में खिताब जीता।
दर्शना ने 41 के स्कोर के साथ जूनियर वर्ग का कांस्य पदक जीता। इससे पहले गनेमत ने क्वालिफिकेशन में 125 में से 117 के स्कोर के साथ 31 खिलाड़ियों में शीर्ष स्थान हासिल किया था।
-
videsh
पाकिस्तान: भ्रष्टाचार के आरोपियों ने पेपर वाले के नाम से खोले फर्जी अकाउंट, एनएबी ने कहा- मनी लॉन्ड्रिंग मामले के पक्के सबूत