Sports

इंडियन वेल्स: दुनिया की दूसरे नंबर की टेनिस खिलाड़ी साबालेंका टूर्नामेंट से हटीं, जानिए बड़ी वजह

Posted on

{“_id”:”6159a4dd8ebc3e61f1244e9e”,”slug”:”indian-wells-tennis-tournament-aryna-sabalenka-tests-positive-for-covid-19-will-not-play-this-year”,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”u0907u0902u0921u093fu092fu0928 u0935u0947u0932u094du0938: u0926u0941u0928u093fu092fu093e u0915u0940 u0926u0942u0938u0930u0947 u0928u0902u092cu0930 u0915u0940 u091fu0947u0928u093fu0938 u0916u093fu0932u093eu0921u093cu0940 u0938u093eu092cu093eu0932u0947u0902u0915u093e u091fu0942u0930u094du0928u093eu092eu0947u0902u091f u0938u0947 u0939u091fu0940u0902, u091cu093eu0928u093fu090f u092cu0921u093cu0940 u0935u091cu0939″,”category”:{“title”:”Tennis”,”title_hn”:”u091fu0947u0928u093fu0938″,”slug”:”tennis”}}

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लॉस एंजलिस
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sun, 03 Oct 2021 06:11 PM IST

सार

इस बार इंडियन वेल्स में दुनिया के नंबर एक पुरुष टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच, 2018 की चैंपियन नाओमी ओसाका और सेरेना विलियम्स भी यह टूर्नामेंट नहीं खेल रही हैं। 

एरिना साबालेंका इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट से बाहर
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

दुनिया की दूसरे नंबर की महिला टेनिस खिलाड़ी एरिना साबालेंका इंडियन वेल्स टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगी। वो कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। 23 वर्षीय साबालेंका ने खुद इसकी पुष्टि की। हाल ही में वह कनाडा की टीनेजर लीला फर्नांडीज के हाथों यूएस ओपन के सेमीफाइनल में हार गई थीं।

ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी के नाम वापस लेने के बाद साबालेंका को इंडियन वेल्स टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता दी गई थी। साबालेंका ने ट्वीट कर लिखा- दुर्भाग्यपूर्ण है कि मैं कोरोना संक्रमित पाई गई हूं और लॉस एंजलिस में होने वाले टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाऊंगी। 

साबालेंका ने कहा कि मैंने आइसोलेशन शुरू कर दिया है और अपने घर पर ही रहूंगी, जब तक डॉक्टर मुझे क्लीयर नहीं कर देते। मुझे इस साल इंडियन वेल्स नहीं खेल पाने का दुख है। साबालेंका की अनुपस्थिति से टूर्नामेंट के आयोजकों को झटका लगा है। 

यह टूर्नामेंट चार से 17 अक्बूतर के बीच खेला जाना था। इस बार इंडियन वेल्स में दुनिया के नंबर एक पुरुष टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच, 2018 की चैंपियन नाओमी ओसाका और 23 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सेरेना विलियम्स भी यह टूर्नामेंट नहीं खेल रही हैं। 

साबालेंका ने पहले ही WTA फाइनल्स के लिए क्वालिफाई कर लिया है। इसमें दुनिया के शीर्ष आठ सिंगल्स खिलाड़ी और आठ डबल्स टीमें हिस्सा लेंगी। यह टूर्नामेंट मैक्सिको के गुआदालाजरा में खेला जाएगा।

 

विस्तार

दुनिया की दूसरे नंबर की महिला टेनिस खिलाड़ी एरिना साबालेंका इंडियन वेल्स टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगी। वो कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। 23 वर्षीय साबालेंका ने खुद इसकी पुष्टि की। हाल ही में वह कनाडा की टीनेजर लीला फर्नांडीज के हाथों यूएस ओपन के सेमीफाइनल में हार गई थीं।

ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी के नाम वापस लेने के बाद साबालेंका को इंडियन वेल्स टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता दी गई थी। साबालेंका ने ट्वीट कर लिखा- दुर्भाग्यपूर्ण है कि मैं कोरोना संक्रमित पाई गई हूं और लॉस एंजलिस में होने वाले टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाऊंगी। 

साबालेंका ने कहा कि मैंने आइसोलेशन शुरू कर दिया है और अपने घर पर ही रहूंगी, जब तक डॉक्टर मुझे क्लीयर नहीं कर देते। मुझे इस साल इंडियन वेल्स नहीं खेल पाने का दुख है। साबालेंका की अनुपस्थिति से टूर्नामेंट के आयोजकों को झटका लगा है। 

यह टूर्नामेंट चार से 17 अक्बूतर के बीच खेला जाना था। इस बार इंडियन वेल्स में दुनिया के नंबर एक पुरुष टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच, 2018 की चैंपियन नाओमी ओसाका और 23 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सेरेना विलियम्स भी यह टूर्नामेंट नहीं खेल रही हैं। 

साबालेंका ने पहले ही WTA फाइनल्स के लिए क्वालिफाई कर लिया है। इसमें दुनिया के शीर्ष आठ सिंगल्स खिलाड़ी और आठ डबल्स टीमें हिस्सा लेंगी। यह टूर्नामेंट मैक्सिको के गुआदालाजरा में खेला जाएगा।

 

Source link

Click to comment

Most Popular