Sports
इंग्लिश प्रीमियर लीग: चेल्सी ने लिवरपूल को बराबरी पर रोका, चार मिनट में दो गोल दागकर की वापसी
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन
Published by: Rajeev Rai
Updated Tue, 04 Jan 2022 12:10 AM IST
सार
चेल्सी ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल मुकाबले में चार मिनट में दो गोल दागकर लिवरपूल को 2-2 की बराबरी पर रोक दिया। मैच के चारों गोल खेल के पहले हाफ में हुए। दूसरे हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
लिवरपूल के लिए सालाह व माने ने किए गोल :
लिवरपूल को सादियो माने (9वें मिनट) और मोहम्मद सालाह (26वें मिनट) ने गोल कर शुरुआती आधे घंटे से पहले ही बढ़त दिला दी। माने ने नौ मैचों के बाद टीम के लिए कोई गोल किया। चेल्सी के लिए मैटियो कावोसिच (42वें मिनट) और क्रिस्टियन पुलिसिच (45+1वें मिनट) ने गोल किए।
लुकाकू को हटना पड़ा चेल्सी को महंगा :
चेल्सी के कोच थामस टचेल को स्टार स्ट्राइकर रोमेलू लुकाकू को टीम से बाहर करना महंगा पड़ा। लुकाकू ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि वह चेल्सी में स्थिति को लेकर खुश नहीं हैं और कोच टचेल की शैली को भी नापसंद करते हैं।
ब्राइटन, ब्रेंटफोर्ड और लीड्स ने भी अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की। ब्राइटन ने एलेक्सिस मैक एलिस्टर के दो गोल की मदद से एवर्टन को 3-2 से, ब्रेंटफोर्ड ने एस्टन विला को 2-1 से और लीड्स ने बर्नले को 3-1 से पराजित किया।
जोंग ने दिलाई बार्सिलोना को जीत
लुक डि जोंग के गोल की बदौलत बार्सिलोना ने ला लिगा में मार्लोका को 1-0 से पराजित किया। इस जीत से बार्सिलोना की टीम पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। जोंग ने खेल के 44वें मिनट में गोल दागा जो निर्णायक साबित हुआ। जोंग का यह 26 सितंबर के बाद लीग में पहला गोल है। उन्नीस मैचों में आठवीं जीत से बार्सिलोना के 31 अंक हो गए हैं और वह पांचवें स्थान पर है।
विस्तार
लिवरपूल के लिए सालाह व माने ने किए गोल :
लिवरपूल को सादियो माने (9वें मिनट) और मोहम्मद सालाह (26वें मिनट) ने गोल कर शुरुआती आधे घंटे से पहले ही बढ़त दिला दी। माने ने नौ मैचों के बाद टीम के लिए कोई गोल किया। चेल्सी के लिए मैटियो कावोसिच (42वें मिनट) और क्रिस्टियन पुलिसिच (45+1वें मिनट) ने गोल किए।
लुकाकू को हटना पड़ा चेल्सी को महंगा :
चेल्सी के कोच थामस टचेल को स्टार स्ट्राइकर रोमेलू लुकाकू को टीम से बाहर करना महंगा पड़ा। लुकाकू ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि वह चेल्सी में स्थिति को लेकर खुश नहीं हैं और कोच टचेल की शैली को भी नापसंद करते हैं।