Business

आर्थिक सुधार: रोजगार पर पड़ा असर, जून में बढ़ीं नौकरियां

Posted on

एजेंसी, नई दिल्ली
Published by: देव कश्यप
Updated Sat, 28 Aug 2021 06:43 AM IST

नौकरी (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : pexels.com

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

महामारी की दूसरी लहर के बाद जून में नौकरियों के मोर्चे पर काफी सुधार हुआ है। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के मुताबिक, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ), कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) व राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) के नए ग्राहकों की संख्या में इजाफा हुआ है।

मई में नए ग्राहकों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई थी। ईपीएफओ, ईएसआईसी और एनपीएस के तहत नए नामांकन रोजगार सृजन के संकेत हैं। दरअसल, रोजगार बाजार पर महामारी के प्रभाव को देखते हुए सरकार ने 2020 में ईपीएफ सब्सिडी योजना व आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना की घोषणा की थी। इससे रोजगार बढ़ाने में मदद मिली। 

संगठन    जून          मई    अप्रैल
ईपीएफओ    8.10      6.19    7.63
ईएसआईसी  10.44    8.83    10.68
एनपीएस       0.78      0.50    0.55

विस्तार

महामारी की दूसरी लहर के बाद जून में नौकरियों के मोर्चे पर काफी सुधार हुआ है। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के मुताबिक, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ), कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) व राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) के नए ग्राहकों की संख्या में इजाफा हुआ है।

मई में नए ग्राहकों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई थी। ईपीएफओ, ईएसआईसी और एनपीएस के तहत नए नामांकन रोजगार सृजन के संकेत हैं। दरअसल, रोजगार बाजार पर महामारी के प्रभाव को देखते हुए सरकार ने 2020 में ईपीएफ सब्सिडी योजना व आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना की घोषणा की थी। इससे रोजगार बढ़ाने में मदद मिली। 

संगठन    जून          मई    अप्रैल

ईपीएफओ    8.10      6.19    7.63

ईएसआईसी  10.44    8.83    10.68

एनपीएस       0.78      0.50    0.55

Source link

Click to comment

Most Popular