Business
आर्थिक सुधार: रोजगार पर पड़ा असर, जून में बढ़ीं नौकरियां
एजेंसी, नई दिल्ली
Published by: देव कश्यप
Updated Sat, 28 Aug 2021 06:43 AM IST
नौकरी (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : pexels.com
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
मई में नए ग्राहकों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई थी। ईपीएफओ, ईएसआईसी और एनपीएस के तहत नए नामांकन रोजगार सृजन के संकेत हैं। दरअसल, रोजगार बाजार पर महामारी के प्रभाव को देखते हुए सरकार ने 2020 में ईपीएफ सब्सिडी योजना व आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना की घोषणा की थी। इससे रोजगार बढ़ाने में मदद मिली।
संगठन जून मई अप्रैल
ईपीएफओ 8.10 6.19 7.63
ईएसआईसी 10.44 8.83 10.68
एनपीएस 0.78 0.50 0.55
विस्तार
मई में नए ग्राहकों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई थी। ईपीएफओ, ईएसआईसी और एनपीएस के तहत नए नामांकन रोजगार सृजन के संकेत हैं। दरअसल, रोजगार बाजार पर महामारी के प्रभाव को देखते हुए सरकार ने 2020 में ईपीएफ सब्सिडी योजना व आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना की घोषणा की थी। इससे रोजगार बढ़ाने में मदद मिली।
संगठन जून मई अप्रैल
ईपीएफओ 8.10 6.19 7.63
ईएसआईसी 10.44 8.83 10.68
एनपीएस 0.78 0.50 0.55