सार
आरएसएस से जुड़े स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह-संयोजक अश्विनी महाजन ने कहा, एक अरब डॉलर से अधिक के मूल्यांकन वाली यूनिकॉर्न की फ्लिपिंग से वे भारतीय नियामकीय निगरानी से बच सकती हैं। इससे देश के राजस्व का नुकसान होता है।
आरएसएस से जुड़े स्वदेशी जागरण मंच (एसजेएम) ने बड़ी स्टार्टअप कंपनियों की ‘फ्लिपिंग’ यानी देश के बाहर पंजीकरण को देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताया है। मंच ने कहा, भारतीय कंपनियों द्वारा विदेशी गंतव्य का चयन करने पर कोष के स्रोत की जांच नहीं हो सकती है। इससे भारतीय उपभोक्ताओं का अहम ब्योरा विदेश चला जाता है।
आरएसएस से जुड़े स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह-संयोजक अश्विनी महाजन ने कहा, एक अरब डॉलर से अधिक के मूल्यांकन वाली यूनिकॉर्न की फ्लिपिंग से वे भारतीय नियामकीय निगरानी से बच सकती हैं। इससे देश के राजस्व का नुकसान होता है। उन्होंने कहा, भारत को इस बात का तो गर्व है कि उसके स्टार्टअप काफी मूल्यांकन हासिल कर रहे हैं। लेकिन यह खुशी ज्यादा समय तक नहीं रहती। ऊंचे मूल्यांकन वाली ज्यादातर स्टार्टअप कंपनियां भारतीय नहीं रह गई हैं। आइए जानते हैं ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण खबरों के बारे में…
जाति आधारित जनगणना को लेकर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि राज्य में लोगों के बीच भेदभाव को कम करने के लिए, जो भी संभव हो सकेगा वह किया जाएगा। ओडिशा में जाति आधारित जनगणना पर एक सवाल का जवाब देते हुए पटनायक ने कहा कि हम वही करेंगे, जो हमारे लोगों के लिए उचित होगा। हमारी सरकार इसके साथ खड़ी है और हम इसके लिए लड़ रहे हैं। पटनायक गृहमंत्री अमित शाह की बैठक में भाग लेने दिल्ली पहुंचे थे।
पटनायक ने पिछले महीने कहा था कि ओडिशा में 94 फीसदी आबादी भेदभाव की शिकार है, लोगों को सामाजिक न्याय दिलाने के लिए हमने ओबीसी आयोग बनाया है। हम इसके तहत मानकों का पता लगाने के लिए अपने स्तर पर डाटाबेस तैयार कर रहे हैं। जब तक सरकार प्रामाणिक डाटा इकट्ठा नहीं कर लेती, तब तक सुप्रीम कोर्ट आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा नहीं हटाने वाला है।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत रविवार को लोक गायक अनवर खान मांगणियार से मिलने उनके घर पहुंचे। नई दिल्ली में अप्रैल में खान ने ‘पधारो म्हारे देश’ गाकर संघ प्रमुख को घर पर आने का न्योता दिया था।
भागवत के साथ इस मौके पर संघ प्रचारक भी थे। उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। भागवत ने उनके घर पर करीब एक घंटे बिताये और लोक गीत सुने। इस मौके पर खान का सम्मान भी किया गया। संघ प्रमुख ने उनके परिजनों, गायकों और शार्गिदों नागपुर आने का न्योता दिया। मांगणियार ने दुनिया के करीब 55 देशों में अपने कार्यक्रम पेश किए हैं। संघ प्रमुख ने अपने दौरे पर संघ कार्यालय में पौधा भी लगाया।
भारतीय नौसेना प्रमुख (सीएनएस) एडमिरल करमबीर सिंह 27 से 29 सितंबर तक तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर ओमान पहुंचे हैं। रक्षा मंत्रालय ने रविवार को बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य ओमान के साथ द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को मजबूत करना और रक्षा सहयोग के लिए नए रास्ते तलाशना है।
मंत्रालय के मुताबिक, नौसेना प्रमुख का मस्कट में रॉयल नेवी ऑफ ओमान (आरएनओ) के कमांडर रियर एडमिरल सैफ बिन नासिर बिन मोहसेन अल-रहबी के साथ द्विपक्षीय चर्चा करेंगे। इस यात्रा के दौरान नौसेना प्रमुख ओमान के शीर्ष अधिकारियों के साथ भी बातचीत करेंगे। इसमें वाइस एडमिरल अब्दुल्ला खमिस, अब्दुल्ला अल रायसी, ओमान की शाही सेना के कमांडर मेजर जनरल मटर बिन सलीम बिन राशिद अल बलुशी भी शामिल होंगे।
विस्तार
आरएसएस से जुड़े स्वदेशी जागरण मंच (एसजेएम) ने बड़ी स्टार्टअप कंपनियों की ‘फ्लिपिंग’ यानी देश के बाहर पंजीकरण को देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताया है। मंच ने कहा, भारतीय कंपनियों द्वारा विदेशी गंतव्य का चयन करने पर कोष के स्रोत की जांच नहीं हो सकती है। इससे भारतीय उपभोक्ताओं का अहम ब्योरा विदेश चला जाता है।
आरएसएस से जुड़े स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह-संयोजक अश्विनी महाजन ने कहा, एक अरब डॉलर से अधिक के मूल्यांकन वाली यूनिकॉर्न की फ्लिपिंग से वे भारतीय नियामकीय निगरानी से बच सकती हैं। इससे देश के राजस्व का नुकसान होता है। उन्होंने कहा, भारत को इस बात का तो गर्व है कि उसके स्टार्टअप काफी मूल्यांकन हासिल कर रहे हैं। लेकिन यह खुशी ज्यादा समय तक नहीं रहती। ऊंचे मूल्यांकन वाली ज्यादातर स्टार्टअप कंपनियां भारतीय नहीं रह गई हैं। आइए जानते हैं ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण खबरों के बारे में…
जाति आधारित जनगणना पर बोले सीएम पटनायक, इसके लिए लड़ रहे
जाति आधारित जनगणना को लेकर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि राज्य में लोगों के बीच भेदभाव को कम करने के लिए, जो भी संभव हो सकेगा वह किया जाएगा। ओडिशा में जाति आधारित जनगणना पर एक सवाल का जवाब देते हुए पटनायक ने कहा कि हम वही करेंगे, जो हमारे लोगों के लिए उचित होगा। हमारी सरकार इसके साथ खड़ी है और हम इसके लिए लड़ रहे हैं। पटनायक गृहमंत्री अमित शाह की बैठक में भाग लेने दिल्ली पहुंचे थे।
पटनायक ने पिछले महीने कहा था कि ओडिशा में 94 फीसदी आबादी भेदभाव की शिकार है, लोगों को सामाजिक न्याय दिलाने के लिए हमने ओबीसी आयोग बनाया है। हम इसके तहत मानकों का पता लगाने के लिए अपने स्तर पर डाटाबेस तैयार कर रहे हैं। जब तक सरकार प्रामाणिक डाटा इकट्ठा नहीं कर लेती, तब तक सुप्रीम कोर्ट आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा नहीं हटाने वाला है।
लोक गायक अनवर खान से मिले संघ प्रमुख भागवत
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत रविवार को लोक गायक अनवर खान मांगणियार से मिलने उनके घर पहुंचे। नई दिल्ली में अप्रैल में खान ने ‘पधारो म्हारे देश’ गाकर संघ प्रमुख को घर पर आने का न्योता दिया था।
भागवत के साथ इस मौके पर संघ प्रचारक भी थे। उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। भागवत ने उनके घर पर करीब एक घंटे बिताये और लोक गीत सुने। इस मौके पर खान का सम्मान भी किया गया। संघ प्रमुख ने उनके परिजनों, गायकों और शार्गिदों नागपुर आने का न्योता दिया। मांगणियार ने दुनिया के करीब 55 देशों में अपने कार्यक्रम पेश किए हैं। संघ प्रमुख ने अपने दौरे पर संघ कार्यालय में पौधा भी लगाया।
तीन दिवसीय दौरे पर ओमान पहुंचे नौसेना प्रमुख करमबीर सिंह
भारतीय नौसेना प्रमुख (सीएनएस) एडमिरल करमबीर सिंह 27 से 29 सितंबर तक तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर ओमान पहुंचे हैं। रक्षा मंत्रालय ने रविवार को बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य ओमान के साथ द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को मजबूत करना और रक्षा सहयोग के लिए नए रास्ते तलाशना है।
मंत्रालय के मुताबिक, नौसेना प्रमुख का मस्कट में रॉयल नेवी ऑफ ओमान (आरएनओ) के कमांडर रियर एडमिरल सैफ बिन नासिर बिन मोहसेन अल-रहबी के साथ द्विपक्षीय चर्चा करेंगे। इस यात्रा के दौरान नौसेना प्रमुख ओमान के शीर्ष अधिकारियों के साथ भी बातचीत करेंगे। इसमें वाइस एडमिरल अब्दुल्ला खमिस, अब्दुल्ला अल रायसी, ओमान की शाही सेना के कमांडर मेजर जनरल मटर बिन सलीम बिन राशिद अल बलुशी भी शामिल होंगे।
आगे पढ़ें
जाति आधारित जनगणना पर बोले सीएम पटनायक, इसके लिए लड़ रहे
Source link