Tech

आईटी मंत्रालय का प्लान: सारे पहचान पत्रों को साथ रखने का झंझट जल्द होगा खत्म, अब एक ही आईडी से चल जाएगा काम

Posted on

{“_id”:”61f6005b2869a026247e47d7″,”slug”:”it-ministry-new-plan-one-digital-id-that-links-can-access-other-ids-federated-digital-identities-pan-aadhaar-driving-licence-passport-merged”,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”आईटी मंत्रालय का प्लान: सारे पहचान पत्रों को साथ रखने का झंझट जल्द होगा खत्म, अब एक ही आईडी से चल जाएगा काम”,”category”:{“title”:”Tech Diary”,”title_hn”:”टेक डायरी”,”slug”:”tech-diary”}}

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Sun, 30 Jan 2022 08:34 AM IST

सार

‘फेडरेटेड डिजिटल आइडेंटिटीज’ का प्रस्ताव के जल्द ही सार्वजनिक होने की उम्मीद है और मंत्रालय 27 फरवरी तक इस पर सुझाव मांग सकता है।  

पहचान पत्र
– फोटो : Amar ujala

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) ने ‘फेडरेटेड डिजिटल आइडेंटिटीज’ का एक नया मॉडल प्रस्तावित किया है, जिसके तहत एक नागरिक की कई डिजिटल आईडी जैसे पैन और आधार से लेकर ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट नंबर तक एक यूनिक आईडी के जरिए इंटरलिंक, स्टोर और एक्सेस किए जा सकते हैं। इस योजना के बाद लोगों  सभी पहचान पत्र दिखाने की आवश्यकता नहीं होगी बल्कि एक ही आईडी से काम चल जाएगा। 

विस्तार

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) ने ‘फेडरेटेड डिजिटल आइडेंटिटीज’ का एक नया मॉडल प्रस्तावित किया है, जिसके तहत एक नागरिक की कई डिजिटल आईडी जैसे पैन और आधार से लेकर ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट नंबर तक एक यूनिक आईडी के जरिए इंटरलिंक, स्टोर और एक्सेस किए जा सकते हैं। इस योजना के बाद लोगों  सभी पहचान पत्र दिखाने की आवश्यकता नहीं होगी बल्कि एक ही आईडी से काम चल जाएगा। 

Source link

Click to comment

Most Popular