Tech

अलर्ट: आग लगने के बाद इस स्मार्टवॉच को कंपनी ने वापस मंगाया, ग्राहकों को मिलेगा 22 हजार का रिफंड

Posted on

सार

Fitbit Ionic को फिटबिट ने सितंबर 2017 में लॉन्च किया था। Fitbit Ionic में एक्टिविटी ट्रैकिंग से लेकर स्लीप ट्रैकिंग तक के फीचर्स हैं।

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

गैजेट में खराबी होने के बाद अभी तक सिर्फ एपल ही ऐसी इकलौती कंपनी थी जो अपने प्रोडक्ट वापस मंगाती थी और रिप्लेस करती थी। गाड़ियों में खराबी आने के बाद उनका वापस मंगाया जाना आम बात है। अब एक बड़ी कंपनी ने अपनी स्मार्टवॉच को वापस मंगाया है और यह कंपनी कोई और नहीं बल्कि गूगल के स्वामित्व वाली Fitbit है। कई स्मार्टवॉच में आग लगने के बाद कंपनी ने उन्हें वापस मंगाने का फैसला लिया है। Fitbit को स्मार्टवॉच के गर्म होने और आग लगने की 100 से अधिक शिकायतें मिली हैं। आइए जानते हैं इस पूरे मामले को…

Fitbit Ionic को फिटबिट ने सितंबर 2017 में लॉन्च किया था। Fitbit Ionic में एक्टिविटी ट्रैकिंग से लेकर स्लीप ट्रैकिंग तक के फीचर्स हैं। दिसंबर 2021 तक केवल अमेरिका में कंपनी ने 10 लाख से अधिक Fitbit Ionic बेचे हैं, जबकि ग्लोबली इस वॉच की 6,93,000 यूनिट की बिक्री हुई है। इसमें भारतीय बाजार भी शामिल है। Fitbit Ionic के कई सारे मॉडल के गर्म होने की शिकायत आ रही है।

Fitbit Ionic में गर्म होने और आग लगने की शिकायत के बाद Fitbit ने इस वॉच को वापस मंगाया है और ग्राहकों को 299 डॉलर यानी करीब 22,700 रुपये रिफंड के रूप में देने का एलान किया है। इसके अलावा कंपनी ने अमेरिका में Fitbit की अन्य डिवाइस पर 40 फीसदी छूट देने का एलान किया है।

Fitbit को Fitbit Ionic के गर्म होने को लेकर करीब 174 शिकायतें मिली हैं, जबकि 118 लोगों ने जलने की शिकायत की है। दो मामले ऐसे भी हैं जिनमें थर्ड डिग्री जलने की शिकायत है। बता दें कि Fitbit ने Fitbit Ionic का प्रोडक्शन 2020 में बंद कर दिया था। Fitbit Ionic को भारत में जनवरी 2018 में 22,990 रुपये की कीमत पर पेश किया गया था। help.fitbit.com/ionic पर जाकर भारतीय यूजर शिकायत कर सकते हैं और रिफंड ले सकते हैं। Fitbit Ionic के जिन वॉच को वापस मंगाया गया है उनके मॉडल नंबर FB503CPBU, FB503GYBK, FB503WTGY और FB503WTNV है।

विस्तार

गैजेट में खराबी होने के बाद अभी तक सिर्फ एपल ही ऐसी इकलौती कंपनी थी जो अपने प्रोडक्ट वापस मंगाती थी और रिप्लेस करती थी। गाड़ियों में खराबी आने के बाद उनका वापस मंगाया जाना आम बात है। अब एक बड़ी कंपनी ने अपनी स्मार्टवॉच को वापस मंगाया है और यह कंपनी कोई और नहीं बल्कि गूगल के स्वामित्व वाली Fitbit है। कई स्मार्टवॉच में आग लगने के बाद कंपनी ने उन्हें वापस मंगाने का फैसला लिया है। Fitbit को स्मार्टवॉच के गर्म होने और आग लगने की 100 से अधिक शिकायतें मिली हैं। आइए जानते हैं इस पूरे मामले को…

Source link

Click to comment

Most Popular