Business

अर्थव्यवस्था: निर्यात 50 फीसदी बढ़कर 35.43 अरब डॉलर, आयात बढ़ने से 11 अरब डॉलर का व्यापार घाटा

Posted on

एजेंसी, नई दिल्ली।
Published by: Jeet Kumar
Updated Sat, 14 Aug 2021 07:36 AM IST

सार

पेट्रोलियम उत्पादों और रत्नों और आभूषणों के निर्यात में वृद्धि के कारण भारत का निर्यात करीब जुलाई में 49.85% बढ़कर रिकॉर्ड 35.43 बिलियन डॉलर हो गया

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

वैश्विक बाजारों में मांग और खपत बढ़ने से भारत के निर्यात में लगातार तेजी आ रही है। जुलाई में निर्यात करीब 50 फीसदी बढ़ा है, जबकि आयात में 63 फीसदी तेजी आई। इस कारण कुल व्यापार घाटा बढ़कर 11 अरब डॉलर पहुंच गया।

वाणिज्य मंत्रालय ने बताया कि पेट्रोलियम, इंजीनियरिंग उत्पादों और रत्न एवं आभूषण क्षेत्र के दमदार प्रदर्शन से जुलाई में कुल निर्यात 49.85% बढ़कर 35.43 अरब डॉलर पहुंच गया। जुलाई, 2020 में महज 23.78 अरब डॉलर का निर्यात हुआ था।

हालांकि, इस दौरान आयात भी 63% बढ़कर 46.60 अरब डॉलर रहा। इस कारण व्यापार घाटे में पिछले साल के मुकाबले दोगुने से ज्यादा वृद्धि हुई। जुलाई, 2021 में 10.97 अरब डॉलर का व्यापार घाटा रहा, जो एक साल पहले 4.83 अरब डॉलर था।

अप्रैल से जुलाई तक 74 फीसदी तेजी
चालू वित्तवर्ष में अप्रैल से जुलाई तक सालाना आधार पर निर्यात में 74.5% तेजी आई कुल 130.82 अरब डॉलर का निर्यात हुआ। पिछले साल यह आंकड़ा 75 अरब डॉलर था। हालांकि, इन चार महीनों में आयात भी 94% बढ़कर 172.5 अरब डॉलर रहा। भारतीय निर्यात संगठन के अध्यक्ष ए शक्तिवेल ने कहा, वैश्विक मांग बढ़ने से ऑर्डर मिल रहे हैं।

विस्तार

वैश्विक बाजारों में मांग और खपत बढ़ने से भारत के निर्यात में लगातार तेजी आ रही है। जुलाई में निर्यात करीब 50 फीसदी बढ़ा है, जबकि आयात में 63 फीसदी तेजी आई। इस कारण कुल व्यापार घाटा बढ़कर 11 अरब डॉलर पहुंच गया।

वाणिज्य मंत्रालय ने बताया कि पेट्रोलियम, इंजीनियरिंग उत्पादों और रत्न एवं आभूषण क्षेत्र के दमदार प्रदर्शन से जुलाई में कुल निर्यात 49.85% बढ़कर 35.43 अरब डॉलर पहुंच गया। जुलाई, 2020 में महज 23.78 अरब डॉलर का निर्यात हुआ था।

हालांकि, इस दौरान आयात भी 63% बढ़कर 46.60 अरब डॉलर रहा। इस कारण व्यापार घाटे में पिछले साल के मुकाबले दोगुने से ज्यादा वृद्धि हुई। जुलाई, 2021 में 10.97 अरब डॉलर का व्यापार घाटा रहा, जो एक साल पहले 4.83 अरब डॉलर था।

अप्रैल से जुलाई तक 74 फीसदी तेजी

चालू वित्तवर्ष में अप्रैल से जुलाई तक सालाना आधार पर निर्यात में 74.5% तेजी आई कुल 130.82 अरब डॉलर का निर्यात हुआ। पिछले साल यह आंकड़ा 75 अरब डॉलर था। हालांकि, इन चार महीनों में आयात भी 94% बढ़कर 172.5 अरब डॉलर रहा। भारतीय निर्यात संगठन के अध्यक्ष ए शक्तिवेल ने कहा, वैश्विक मांग बढ़ने से ऑर्डर मिल रहे हैं।

Source link

Click to comment

Most Popular