videsh
अमेरिका: तालिबान की अफगान संपत्ति छोड़ने की अपील खारिज, बोला- सरकार को मान्यता नहीं मिलने तक फंड पर रहेगी रोक
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन
Published by: प्रशांत कुमार झा
Updated Sat, 20 Nov 2021 11:17 AM IST
सार
अमेरिका ने तालिबान को खरी-खरी सुनाई है। अमेरिका ने साफ कर दिया है कि जबतक काबुल में लोकतांत्रिक सत्ता गठित नहीं हो जाती तबतक फंड को जारी नहीं किया जाएगा। तालिबान ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से बैंकों में फंसे फंड जारी करने का आग्रह किया था।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
बीते दिनों तालिबान ने कहा था कि अफगानिस्तान में आर्थिक उथल-पुथल से विदेश में परेशानी का कारण बन सकती है। तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने अमेरिका को खत लिखकर फंड जारी करने की मांग की थी। तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने अफगानिस्तान के सामने सबसे बड़ी चुनौती वित्तीय असुरक्षा की थी और इस चिंता के पीछे की जड़ें अमेरिकी सरकार द्वारा हमारे लोगों की संपत्ति को फ्रीज करना है।
विस्तार
बीते दिनों तालिबान ने कहा था कि अफगानिस्तान में आर्थिक उथल-पुथल से विदेश में परेशानी का कारण बन सकती है। तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने अमेरिका को खत लिखकर फंड जारी करने की मांग की थी। तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने अफगानिस्तान के सामने सबसे बड़ी चुनौती वित्तीय असुरक्षा की थी और इस चिंता के पीछे की जड़ें अमेरिकी सरकार द्वारा हमारे लोगों की संपत्ति को फ्रीज करना है।