videsh

अमेरिका: ग्रैमी पुरस्कार विजेता लोक गायिका नैंसी ग्रिफिथ का 68 वर्ष में हुआ निधन

Posted on

एजेंसी, नैशविले
Published by: Kuldeep Singh
Updated Sun, 15 Aug 2021 01:42 AM IST

ग्रैमी पुरस्कार विजेता लोक गायिका नैंसी ग्रिफिथ
– फोटो : twitter

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

ग्रैमी पुरस्कार विजेता लोक गायिका एवं गीतकार नैंसी ग्रिफिथ का निधन हो गया है। टेक्सास से 68 वर्षीय ग्रिफिथ के ‘लव एट द फाइव एंड डाइम’ जैसे गीत बेहद लोकप्रिय हुए। उनकी प्रबंधन कंपनी ने मृत्यु के कारणों की विस्तृत जानकारी नहीं दी है।

कंपनी ने कहा, यह नैंसी की इच्छा थी कि उनके निधन के बाद एक सप्ताह तक कोई औपचारिक बयान या प्रेस विज्ञप्ति जारी न की जाए। वर्ष 1994 में ग्रिफिथ ने अपने गीत ‘अदर वॉयसेज, अदर रूम्स’ के लिए ग्रैमी पुरस्कार जीता। उन्होंने अन्य लोक गायकों के साथ मिलकर काम किया और लिली लॉवेट और एमिलू हैरिस जैसे कलाकारों के करियर को उभारा।

विस्तार

ग्रैमी पुरस्कार विजेता लोक गायिका एवं गीतकार नैंसी ग्रिफिथ का निधन हो गया है। टेक्सास से 68 वर्षीय ग्रिफिथ के ‘लव एट द फाइव एंड डाइम’ जैसे गीत बेहद लोकप्रिय हुए। उनकी प्रबंधन कंपनी ने मृत्यु के कारणों की विस्तृत जानकारी नहीं दी है।

कंपनी ने कहा, यह नैंसी की इच्छा थी कि उनके निधन के बाद एक सप्ताह तक कोई औपचारिक बयान या प्रेस विज्ञप्ति जारी न की जाए। वर्ष 1994 में ग्रिफिथ ने अपने गीत ‘अदर वॉयसेज, अदर रूम्स’ के लिए ग्रैमी पुरस्कार जीता। उन्होंने अन्य लोक गायकों के साथ मिलकर काम किया और लिली लॉवेट और एमिलू हैरिस जैसे कलाकारों के करियर को उभारा।

Source link

Click to comment

Most Popular