videsh
अमेरिका: ग्रैमी पुरस्कार विजेता लोक गायिका नैंसी ग्रिफिथ का 68 वर्ष में हुआ निधन
एजेंसी, नैशविले
Published by: Kuldeep Singh
Updated Sun, 15 Aug 2021 01:42 AM IST
ग्रैमी पुरस्कार विजेता लोक गायिका नैंसी ग्रिफिथ
– फोटो : twitter
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
कंपनी ने कहा, यह नैंसी की इच्छा थी कि उनके निधन के बाद एक सप्ताह तक कोई औपचारिक बयान या प्रेस विज्ञप्ति जारी न की जाए। वर्ष 1994 में ग्रिफिथ ने अपने गीत ‘अदर वॉयसेज, अदर रूम्स’ के लिए ग्रैमी पुरस्कार जीता। उन्होंने अन्य लोक गायकों के साथ मिलकर काम किया और लिली लॉवेट और एमिलू हैरिस जैसे कलाकारों के करियर को उभारा।
विस्तार
कंपनी ने कहा, यह नैंसी की इच्छा थी कि उनके निधन के बाद एक सप्ताह तक कोई औपचारिक बयान या प्रेस विज्ञप्ति जारी न की जाए। वर्ष 1994 में ग्रिफिथ ने अपने गीत ‘अदर वॉयसेज, अदर रूम्स’ के लिए ग्रैमी पुरस्कार जीता। उन्होंने अन्य लोक गायकों के साथ मिलकर काम किया और लिली लॉवेट और एमिलू हैरिस जैसे कलाकारों के करियर को उभारा।