videsh

अफगानिस्तान: 2001 में बामियान को तबाह करने वाला तालिबान अब कर रहा बौद्ध स्मारकों के संरक्षण का एलान

Posted on

एजेंसी, काबुल।
Published by: Jeet Kumar
Updated Wed, 06 Oct 2021 05:06 AM IST

सार

अरियाना न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक तालिबान ने यह घोषणा अफगानिस्तान में पर्यटन बढ़ावा देने के मकसद से की है। 

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

कट्टरपंथ का पर्याय बन चुके तालिबान ने अब नौ सौ चूहे खाकर, बिल्ली हज को चली कहावत को चरितार्थ करते हुए बौद्ध स्मारकों के संरक्षण का एलान किया है। बामियान में बुद्ध की दो विशालकाय मुर्तियां बनी थीं, जिन्हें तालिबान ने ही 2001 में डानामाइट बांधकर तबाह कर दिया था।

अब यहां इनके अवशेष बचे हैं। पहाड़ियों में गांधार शैली में उकेरी गईं इन विशाल मूर्तियां का निर्माण छठी सदी किया गया था। इन्हें बुद्ध की प्रतिमाओं के तौर पर जाना जाता है, लेकिन स्थानीय लोग इन्हें सलसल (पुरुष)व शमामा (महिला) के तौर पर जानते हैं।

खुदाई में मिले पुरावशेषों को लूटा
इस वर्ष अगस्त में ही यूनेस्को विश्व विरासत स्थल पर पुरातत्वविद खुदाई कर रहे थे, वहां निकले पुरावशेषों को एक गोदाम में रखा गया था, जिसे तालिबान ने लूट लिया है।

बेशर्मी और गलती का इल्म ही नहीं
2001 में मूर्तियों को तोड़ने के सवाल बामियान के सूचना व संस्कृति निदेशालय के प्रमुख सैफ-उल-रहमान मोहम्मदी ने कहा कि तालिबान ने यह फैसला जल्दबाजी नहीं लिया था बल्कि अध्ययन के बाद धार्मिक विश्वास के आधार पर इस्लामिक कानूनों के मुताबिक इन मूर्तियों को तोड़ा गया था।

दफ्तर तो खुल गए पर नहीं बन रहा पासपोर्ट
अफगानिस्तान में तालिबान राज के बाद काबुल में बंद हो गए पासपोर्ट कार्यालय  अब खोले दिए गए हैं लेकिन अफगान लोग पासपोर्ट न बन पाने से परेशान हैं। आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता कारी सैय्यद खोस्ती ने बताया कि पासपोर्ट के आए करीब एक लाख आवेदन में से 25 हजार आवेदन अपनी अंतिम प्रक्रिया में है। कार्यालय के कार्यवाहक प्रमुख अलम गुल हक्कानी ने बताया कि मंगलवार से पांच से छह हजार पासपोर्ट रोजाना जारी करने की योजना है।

विस्तार

कट्टरपंथ का पर्याय बन चुके तालिबान ने अब नौ सौ चूहे खाकर, बिल्ली हज को चली कहावत को चरितार्थ करते हुए बौद्ध स्मारकों के संरक्षण का एलान किया है। बामियान में बुद्ध की दो विशालकाय मुर्तियां बनी थीं, जिन्हें तालिबान ने ही 2001 में डानामाइट बांधकर तबाह कर दिया था।

अब यहां इनके अवशेष बचे हैं। पहाड़ियों में गांधार शैली में उकेरी गईं इन विशाल मूर्तियां का निर्माण छठी सदी किया गया था। इन्हें बुद्ध की प्रतिमाओं के तौर पर जाना जाता है, लेकिन स्थानीय लोग इन्हें सलसल (पुरुष)व शमामा (महिला) के तौर पर जानते हैं।

खुदाई में मिले पुरावशेषों को लूटा

इस वर्ष अगस्त में ही यूनेस्को विश्व विरासत स्थल पर पुरातत्वविद खुदाई कर रहे थे, वहां निकले पुरावशेषों को एक गोदाम में रखा गया था, जिसे तालिबान ने लूट लिया है।

बेशर्मी और गलती का इल्म ही नहीं

2001 में मूर्तियों को तोड़ने के सवाल बामियान के सूचना व संस्कृति निदेशालय के प्रमुख सैफ-उल-रहमान मोहम्मदी ने कहा कि तालिबान ने यह फैसला जल्दबाजी नहीं लिया था बल्कि अध्ययन के बाद धार्मिक विश्वास के आधार पर इस्लामिक कानूनों के मुताबिक इन मूर्तियों को तोड़ा गया था।

दफ्तर तो खुल गए पर नहीं बन रहा पासपोर्ट

अफगानिस्तान में तालिबान राज के बाद काबुल में बंद हो गए पासपोर्ट कार्यालय  अब खोले दिए गए हैं लेकिन अफगान लोग पासपोर्ट न बन पाने से परेशान हैं। आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता कारी सैय्यद खोस्ती ने बताया कि पासपोर्ट के आए करीब एक लाख आवेदन में से 25 हजार आवेदन अपनी अंतिम प्रक्रिया में है। कार्यालय के कार्यवाहक प्रमुख अलम गुल हक्कानी ने बताया कि मंगलवार से पांच से छह हजार पासपोर्ट रोजाना जारी करने की योजना है।

Source link

Click to comment

Most Popular