videsh
अफगानिस्तान : तालिबान की नजरों से बचकर पाकिस्तान पहुंचीं अफगान की 32 महिला फुटबॉल खिलाड़ी
एजेंसी, इस्लामाबाद
Published by: Kuldeep Singh
Updated Thu, 16 Sep 2021 02:47 AM IST
सार
इन 32 महिला फुटबॉल खिलाड़ियोंं को खेल से जुड़ा होने की वजह से तालिबान लगातार धमका रहा था। तालिबान ने 15 अगस्त को अफगानिस्तान पर पूरी तरह कब्जा कर लिया था।
अफगानिस्तान महिला फुटबॉल खिलाड़ी
– फोटो : social media
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
जहां साल 2022 फीफा विश्व कप का आयोजन होने जा रहा है। हालांकि, 26 अगस्त को काबुल एयरपोर्ट पर हुए बम धमाके के बाद ये सभी अफगानिस्तान में ही फंस गए थे। इस हमले में 13 अमेरिकी सैनिकों के साथ ही 170 अफगानी नागरिकों की जान गई थी।
डॉन न्यूज की खबर के मुताबिक, इन महिलाओं को खेल से जुड़ा होने की वजह से तालिबान लगातार धमका रहा था। बता दें कि तालिबान ने 15 अगस्त को अफगानिस्तान पर पूरी तरह कब्जा कर लिया था। उसी समय से सभी लड़कियां तालिबान से बचने के लिए छिप रही थीं।
अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद से महिला खिलाड़ियों को लगातार धमका रहा था तालिबान
अब इन 32 महिला खिलाड़ियों को पाकिस्तान ले जाने की शुरुआत ब्रिटेन के एक एनजी ने की। फीफा अध्यक्ष गियानी इनफातिनो ने बीते सप्ताह दोहा के दौरे के समय अफगान शरणार्थियों से भी मुलाकात की थी। अफगान में फंसी महिला खिलाड़ियों की सुरक्षा पर ध्यान न देने की वजह से फीफा को काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था। इन खिलाड़ियों को अब पेशावर से लाहौर ले जाया जाएगा जहां उन्हें पीएफएफ हेडक्वार्टर में रखा जाएगा।
विस्तार
जहां साल 2022 फीफा विश्व कप का आयोजन होने जा रहा है। हालांकि, 26 अगस्त को काबुल एयरपोर्ट पर हुए बम धमाके के बाद ये सभी अफगानिस्तान में ही फंस गए थे। इस हमले में 13 अमेरिकी सैनिकों के साथ ही 170 अफगानी नागरिकों की जान गई थी।
डॉन न्यूज की खबर के मुताबिक, इन महिलाओं को खेल से जुड़ा होने की वजह से तालिबान लगातार धमका रहा था। बता दें कि तालिबान ने 15 अगस्त को अफगानिस्तान पर पूरी तरह कब्जा कर लिया था। उसी समय से सभी लड़कियां तालिबान से बचने के लिए छिप रही थीं।
अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद से महिला खिलाड़ियों को लगातार धमका रहा था तालिबान
अब इन 32 महिला खिलाड़ियों को पाकिस्तान ले जाने की शुरुआत ब्रिटेन के एक एनजी ने की। फीफा अध्यक्ष गियानी इनफातिनो ने बीते सप्ताह दोहा के दौरे के समय अफगान शरणार्थियों से भी मुलाकात की थी। अफगान में फंसी महिला खिलाड़ियों की सुरक्षा पर ध्यान न देने की वजह से फीफा को काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था। इन खिलाड़ियों को अब पेशावर से लाहौर ले जाया जाएगा जहां उन्हें पीएफएफ हेडक्वार्टर में रखा जाएगा।