videsh

अफगानिस्तान: काबुल पर एक साथ कई रॉकेट दागे गए, पावर स्टेशन को बनाया गया निशाना, आईएसआईएस-के पर शक

Posted on

{“_id”:”614398fef86bc11a4a6de32c”,”slug”:”afghanistah-crisis-multiple-rockets-fired-at-kabul-chamtalah-power-station”,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”u0905u092bu0917u093eu0928u093fu0938u094du0924u093eu0928: u0915u093eu092cu0941u0932 u092au0930 u090fu0915 u0938u093eu0925 u0915u0908 u0930u0949u0915u0947u091f u0926u093eu0917u0947 u0917u090f, u092au093eu0935u0930 u0938u094du091fu0947u0936u0928 u0915u094b u092cu0928u093eu092fu093e u0917u092fu093e u0928u093fu0936u093eu0928u093e, u0906u0908u090fu0938u0906u0908u090fu0938-u0915u0947u00a0u092au0930 u0936u0915″,”category”:{“title”:”World”,”title_hn”:”u0926u0941u0928u093fu092fu093e”,”slug”:”world”}}

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, काबुल
Published by: देव कश्यप
Updated Fri, 17 Sep 2021 12:50 AM IST

सार

स्थानीय लोगों का कहना है कि चमतलाह इलेक्ट्रिक सब स्टेशन को निशाना बनाया गया था, लेकिन हमलावरों का निशाना चूक गया।

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : पीटीआई

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गुरुवार शाम एक साथ कई रॉकेट दागे गए। यह रॉकेट काबुल में स्थित एक पावर स्टेशन के पास दागे गए हैं। रूसी न्यूज एजेंसी की लाइव रिपोर्ट के मुताबिक, एक पॉवर प्लान्ट को निशाना बनाए जाने की कोशिश की गई थी, लेकिन इससे किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ।

स्थानीय लोगों का कहना है कि चमतलाह इलेक्ट्रिक सब स्टेशन को निशाना बनाया गया था, लेकिन हमलावरों का निशाना चूक गया। अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि इस पॉवर प्लान्ट को निशाना क्यों बनाया गया। तालिबान के कुछ लोग घटना के बाद यहां पहुंचे। पूर्व पुलिस अफसरों को भी स्पॉट पर बुलाया गया।

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, किसी भी संगठन ने अब तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन माना जा रहा है कि हमलावर शहर की इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई बंद करके शायद किसी दूसरी जगह हमला करना चाहते थे।

आईएसआईएस-खुरासान पर शक
रॉकेट हमले का शक आईएसआईएस-खुरासान ग्रुप पर जताया जा रहा है। इसी आतंकी संगठन ने 26 अगस्त को काबुल एयरपोर्ट पर हमला किया था। इसमें 13 अमेरिकी सैनिकों समेत 170 लोगों की मौत हो गई थी। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने इसकी जिम्मेदारी ली थी। यह हमला ऐसे समय में हुआ था जब अमेरिकी सेना अफगानिस्तान से बाहर निकल रही थी। इस हमले के खिलाफ अमेरिका ने भी आतंकी ठिकानों पर ड्रोन हमले किए थे, जिसमें कुछ आतंकी मारे गए थे। 

विस्तार

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गुरुवार शाम एक साथ कई रॉकेट दागे गए। यह रॉकेट काबुल में स्थित एक पावर स्टेशन के पास दागे गए हैं। रूसी न्यूज एजेंसी की लाइव रिपोर्ट के मुताबिक, एक पॉवर प्लान्ट को निशाना बनाए जाने की कोशिश की गई थी, लेकिन इससे किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ।

स्थानीय लोगों का कहना है कि चमतलाह इलेक्ट्रिक सब स्टेशन को निशाना बनाया गया था, लेकिन हमलावरों का निशाना चूक गया। अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि इस पॉवर प्लान्ट को निशाना क्यों बनाया गया। तालिबान के कुछ लोग घटना के बाद यहां पहुंचे। पूर्व पुलिस अफसरों को भी स्पॉट पर बुलाया गया।

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, किसी भी संगठन ने अब तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन माना जा रहा है कि हमलावर शहर की इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई बंद करके शायद किसी दूसरी जगह हमला करना चाहते थे।

आईएसआईएस-खुरासान पर शक

रॉकेट हमले का शक आईएसआईएस-खुरासान ग्रुप पर जताया जा रहा है। इसी आतंकी संगठन ने 26 अगस्त को काबुल एयरपोर्ट पर हमला किया था। इसमें 13 अमेरिकी सैनिकों समेत 170 लोगों की मौत हो गई थी। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने इसकी जिम्मेदारी ली थी। यह हमला ऐसे समय में हुआ था जब अमेरिकी सेना अफगानिस्तान से बाहर निकल रही थी। इस हमले के खिलाफ अमेरिका ने भी आतंकी ठिकानों पर ड्रोन हमले किए थे, जिसमें कुछ आतंकी मारे गए थे। 

Source link

Click to comment

Most Popular