videsh
अफगानिस्तान: इटली पहुंची 'हरी आंखो' वाली लड़की, कभी नेशनल ज्योग्राफिक मैगजीन के कवर पेज पर छपी थी तस्वीर
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, रोम
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Fri, 26 Nov 2021 12:10 PM IST
सार
हरी आंखों वाली शरबत गुल्ला की तस्वीर 1984 में फोटोग्राफर स्टीव मैक्करी ने खींची थी। वह एक अफगान शरणार्थी के रूप में रह रही थी। इस तस्वीर को जानी-मानी मैगजीन नेशनल ज्योग्राफिक के कवर पेज पर जगह मिली थी।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
लोगों के दिल में बस गई थी तस्वीर
हरी आंखों वाली शरबत गुल्ला की तस्वीर 1984 में दुनिया के सामने आई थी। एक अफगान शरणार्थी के रूप में गुल्ला की तस्वीर फोटोग्राफर स्टीव मैक्करी ने खींची थी, जिसके बाद इस तस्वीर को नेशलन ज्योग्राफिक के कवर पेज पर जगह दी गई थी। 2002 में मैक्करी को वह लड़की दोबारा दिखाई दी थी।
2014 के बाद अचानक गायब हो गई थी लड़की
2002 के बाद यह लड़की 2014 में फिर से पाकिस्तान में दिखाई दी, जब अधिकारियों की ओर से उस पर जाली पहचान पत्र बनाने का आरोप लगाया गया। इस आरोप के बाद शरबत गुल्ला अचानक से गायब हो गई और फिर दुनिया के सामने नहीं आई।
विस्तार
लोगों के दिल में बस गई थी तस्वीर
हरी आंखों वाली शरबत गुल्ला की तस्वीर 1984 में दुनिया के सामने आई थी। एक अफगान शरणार्थी के रूप में गुल्ला की तस्वीर फोटोग्राफर स्टीव मैक्करी ने खींची थी, जिसके बाद इस तस्वीर को नेशलन ज्योग्राफिक के कवर पेज पर जगह दी गई थी। 2002 में मैक्करी को वह लड़की दोबारा दिखाई दी थी।
2014 के बाद अचानक गायब हो गई थी लड़की
2002 के बाद यह लड़की 2014 में फिर से पाकिस्तान में दिखाई दी, जब अधिकारियों की ओर से उस पर जाली पहचान पत्र बनाने का आरोप लगाया गया। इस आरोप के बाद शरबत गुल्ला अचानक से गायब हो गई और फिर दुनिया के सामने नहीं आई।