videsh
अंतरिक्ष यात्री ग्लेन डि व्राइज की मौत: अभिनेता विलियम शैटनर के साथ यात्रा कर आए थे चर्चा में, जेफ बेजोस के ब्लू ओरिजिन से भरी थी उड़ान
वर्ल्ड न्यूज, अमर उजाला, न्यू जर्सी
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Sat, 13 Nov 2021 10:10 AM IST
सार
13 अक्तूबर को हुई इस अंतरिक्ष यात्रा के बाद विलियम शैटनर अब तक के सबसे उम्रदराज अंतरिक्ष यात्री बन गए हैं। शैटनर के साथ डि व्राइज ने भी भरी थी उड़ान।
अंतरिक्ष यात्री ग्लेन डि व्राइस की मौत
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
जानकारी के मुताबिक, डि व्राइज एक निजी पायलट थे तो थॉमस पी फिशर एक विमान प्रशिक्षण स्कूल के मालिक थे। डि व्राइज ने 13 अक्तूबर को 90 साल के कनाडाई अभिनेता विलियम शैटनर के साथ अंतरिक्ष की उड़ान भरी थी। यह उड़ान दस मिनट की थी, जो जेफ बेजोस ब्लू ओरिजिन के न्यू शेफर्ड अंतरिक्षयान से भरी गई थी।
विस्तार
जानकारी के मुताबिक, डि व्राइज एक निजी पायलट थे तो थॉमस पी फिशर एक विमान प्रशिक्षण स्कूल के मालिक थे। डि व्राइज ने 13 अक्तूबर को 90 साल के कनाडाई अभिनेता विलियम शैटनर के साथ अंतरिक्ष की उड़ान भरी थी। यह उड़ान दस मिनट की थी, जो जेफ बेजोस ब्लू ओरिजिन के न्यू शेफर्ड अंतरिक्षयान से भरी गई थी।