स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला
Updated Mon, 02 Nov 2020 08:21 AM IST
ख़बर सुनें
लुईस हैमिल्टन ने धीमी शुरुआत से उबरने के बाद रविवार को एमिलिया रोमाग्ना ग्रां प्री जीतकर फार्मूला वन में अपने रिकॉर्ड को 93 जीत तक पहुंचाया। ग्रिड पर दूसरे स्थान से शुरूआत करने वाले हैमिल्टन ने मर्सीडीज टीम के अपने साथी वालटेरी बोटास को 5.7 सेकेंड से पछाड़ा। इसके साथ ही मर्सीडीज ने एक बार फिर टीम खिताब अपने नाम कर लिया।
इमोला में 2006 के बाद पहली बार फार्मूला वन का आयोजन हुआ। तब दिग्गज ड्राइवर माइकल शुमाकर ने रेस जीती थी। गौरतलब है कि हैमिल्टन ने पिछले सप्ताहांत ही शुमाकर के 91 फार्मूला वन जीत के रिकॉर्ड को तोड़ा था।