न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Tue, 15 Jun 2021 10:56 AM IST
ब्लड कैंसर से लड़ रहीं अभिनेत्री और चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर ने सोमवार को मुंबई में पति अनुपम खेर और बेटे सिकंदर के साथ अपना 69वां जन्मदिन मनाया। सांसद खेर के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें एक पत्र लिखा और शुभकानाएं दी। इसके बाद किरण खेर भी लोगों के सामने आईं और सभी को शुक्रिया कहा। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी चिट्ठी में किरण खेर को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि आपके लंबे जीवन और स्वास्थ्य की कामना करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि भगवान हमेशा आपकी रक्षा करें और आने वाला समय आपके लिए बेहद शानदार हो। इस पत्र को किरण खेर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से साझा किया है। इसके बाद उनके पति अनुपम खेर ने एक थैंक यू वीडियो शूट किया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। किरण इस वीडियो में पहले से सेहतमंद दिख रही हैं। ये पहला मौका था जब बीमारी के बाद किरण खेर लोगों के सामने आईं हैं। इस वीडियो में उन्होंने जन्मदिन पर बधाई करने वाले सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया। इस वीडियो में अनुपम खेर की आवाज भी है।
