एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अपूर्वा राय
Updated Fri, 15 Oct 2021 11:38 AM IST
ख़बर सुनें
अब खबर है कि अभिनेता अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। अभिनेता चिरंजीवी ने बताया कि साई अब बिल्कुल ठीक हैं। 15 सितंबर यानी आज साई का जन्मदिन भी है। इस कास मौके पर चिरंजीवी ने उनके फैंस के साथ यह गुड न्यूज साझा की। साई मशहूर अभिनेता चिरंजीवी, नागा बाबू और पवन कल्याण के भांजे हैं। साई धरम तेज आज अपना 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं।
बाइक एक्सीडेंट के बाद साई धर्म तेज की हालत थोड़ी नाजुक हो गई थी। इतना ही नहीं एक्सीडेंट के बाद एक्टर को कई दिनों तक आईसीयू में तक रहना पड़ा था। उनके एक्सीडेंट की खबर सामने आने के बाद से फैंस काफी परेशान हो रहे थे।
साई धरम तेज ने अपने अभी तक के फिल्मी करियर में एक से हिट फिल्में दी हैं।
Another speciality of this #VijayaDashami is @IamSaiDharamTej is returning home after fully recovering from the accident,having had a miraculous escape,making us all happy & grateful!Nothing short of a Rebirth for him!
Happy Birthday Dear Teju from Atha & PedaMama!Stay Blessed! pic.twitter.com/pvIpsJalh1
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) October 15, 2021