एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: शुभांगी गुप्ता Updated Sun, 25 Jul 2021 12:42 PM IST
टीवी का चर्चित सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच रहा है। बहुत जल्द सीजन 12 का फिनाले होने वाला है। इस आखिरी मुकाबले में पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल, शनमुखप्रिया, दानिश मोहम्मद, निहाल तारो, जैसे कंटेस्टेंट बचे हैं जिनके बीच कांटे की टक्कर है। इंडियन आइडल का 12वां सीजन कई कारणों से सुर्खियों में बना रहा है। ऐसे में शो के मेकर्स फिनाले को और ज्यादा खास बनाने की कोशिशों में लगे हैं। 15 अगस्त को इस सीजन का विजेता मिल जाएगा। लेकिन कभी आपने गौर किया है कि क्या ऐसे रियलिटी शो जीतने से इन सिंगर्स का करियर आगे बढ़ पाता है या वहीं थम जाता है। पहले के सीजन के प्रतिभागियों की बात करें तो ‘इंडियन आइडल’ (Indian Idol 12) समेत ‘सा रे गा मा पा’ और ‘द वॉयस’ जैसे म्यूजिकल रियलिटी शो के विजेताओं से कहीं ज्यादा नाम हारने वालों ने नाम कमाया है। आज इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसे ही कुछ सिंगर्स के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने रियलिटी शो तो नहीं जीता लेकिन जीतने वालों से ज्यादा शोहरत हासिल की …
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम नेहा कक्कड़ का ही ले लेते हैं। पिछले कुछ सालों से ‘इंडियन आइडल’ के जजों के पैनल में रह चुकीं नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ‘इंडियन आइडल 2’ में बतौर कंटेस्टेंट आईं थीं। उन्होंने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई थी लेकिन खिताब नहीं जीत सकीं। आज वो किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। नेहा बॉलीवुड की सबसे कामयाब सिंगर्स में से एक हैं।