एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: अपूर्वा राय Updated Wed, 11 Aug 2021 11:29 AM IST
मौत किसके लिए कब काल बनकर आ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। जिंदगी कब किस करवट बदलेगी, ये किसी को पता नहीं होता। ठीक ऐसा ही हुआ इन कलाकारों के साथ। जब अपने करियर के शीर्ष पर ये कलाकार नाम कमा रहे थे तभी इनकी अचानक हुई मौत ने फैंस को झकझोर कर रख दिया। आज हम आपको उन कलाकारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मौत प्लेन क्रैश के दौरान हो गई। इनके परिवार वालों को उनके पार्थिव शरीर के आखिरी दर्शन तक नसीब नहीं हुए।