न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रशांत कुमार झा
Updated Sun, 15 Aug 2021 10:10 AM IST
सार
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले पर तिरंगा फहराया और देश को संबोधित किया
पीएम मोदी का संबोधन
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया। लाल किले से पीएम मोदी ने न्यू इंडिया का खाका खींचा। इस दौरान पीएम ने दो नए नारे भी दिए। पहला उन्होंने सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास में अब ‘सबका प्रयास’ का नारा दिया है। वहीं, दूसरा नारा यही समय है..सही समय है बताया। सही समय है पीएम मोदी ने कहा कि सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास, इसी श्रद्धा के साथ हम सब जुटे हुए हैं। आज लाल किले से मैं आह्वान कर रहा हूं- सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और सबका प्रयास हमारे हर लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
विस्तार
75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया। लाल किले से पीएम मोदी ने न्यू इंडिया का खाका खींचा। इस दौरान पीएम ने दो नए नारे भी दिए। पहला उन्होंने सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास में अब ‘सबका प्रयास’ का नारा दिया है। वहीं, दूसरा नारा यही समय है..सही समय है बताया। सही समय है पीएम मोदी ने कहा कि सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास, इसी श्रद्धा के साथ हम सब जुटे हुए हैं। आज लाल किले से मैं आह्वान कर रहा हूं- सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और सबका प्रयास हमारे हर लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।