एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: तान्या अरोड़ा Updated Sat, 24 Jul 2021 12:26 PM IST
शिल्पा शेट्टी के पति और व्यवसायिक राज कुंद्रा की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। 19 जुलाई यानी की सोमवार को राज कुंद्रा को क्राइम ब्रांच की तरफ से अश्लील फिल्म बनाने और उसे अपने एप पर रिलीज करने के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था, जहां लंबी चली पूछताछ के बाद बिजनेसमैन राज कुंद्रा को गिरफ्तार कर लिया गया। राज की पुलिस रिमांड शुक्रवार, 23 जुलाई को खत्म हो रही थी लेकिन पुलिस ने पूछताछ के लिए और सात दिन की हिरासत मांगी थी। जिसपर कोर्ट ने पुलिस रिमांड 27 जुलाई तक बढ़ा दी। कई ट्विटर और वीडियो के सामने आने के बाद इस बीच उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
व्यापार के लिए सलाह देते दिखें राज कुंद्रा
राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद उनके कई वीडियो और ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। कई ट्वीट्स के सामने आने के बाद अब हाल ही में उनका एक और वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह ये बताते हुए नजर आ रहे हैं कि जल्दी अमीर बनने का कोई भी फॉर्मूला नहीं होता’। इसके अलावा कोरोना वायरस के समय में इनोवेशन के सवाल पर उन्होंने कहा कि आइडिया लोगों को उत्पादों के जरिए फोन से जोड़ने का है।