एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ललित फुलारा Updated Thu, 16 Sep 2021 12:40 PM IST
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी को 14 साल हो गये हैं। अभिषेक और ऐश्वर्या राय की शादी साल 2007 में हुई थी। इन दोनों ही कपल को इंडस्ट्री का सबसे खुशहाल कपल माना जाता है। दोनों के बीच बॉन्डिंग भी अच्छी है। अक्सर बॉलीवुड के परफेक्ट जोड़ों की जब बात आती है, तो उसमें अभिषेक और ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम भी शामिल होता है। इस कपल की निजी जिंदगी की कमेस्ट्री पर आगे बात करेंगे, पहले बता दें कि अभिषेक ने एक प्रशंसक द्वारा उनकी शादी की फोटो शेयर करने पर प्रतिक्रिया दी है। दरअसल, फैंस अक्सर अपने सेलिब्रिटी स्टार्स की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं और उनको लेकर कुछ न कुछ लिखते रहते हैं।
लेकिन, बात तब थोड़ा अलग हो जाती है, जब कोई प्रशंसक तारीफ करते हुए सेलिब्रिटी की फोटो शेयर करे और सेलिब्रिटी कमेंट करके उसे बताये कि यह फोटोशॉप तस्वीर है। ऐसा ही कुछ बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ भी हुआ है।