एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: विजयाश्री गौर Updated Sun, 18 Jul 2021 07:11 PM IST
बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर आज अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं। भूमि पेडनेकर का नाम बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं जिन्होंने कड़ा संघर्ष करके अपनी पहचान बनाई है। भूमि पर्दे पर सिर्फ ग्लैमरस किरदार ही नहीं निभातीं बल्कि वो हर तरह के किरदार निभाने के लिए तैयार रहती हैं। बहुत से रोल्स जो दूसरी हीरोइनें करने से शायद हिचकिचाती होंगी उन रोल्स को भूमि बड़ी ही आसानी से कर लेती हैं। उनके को-स्टार भी उनके साथ काम करके बेहद खुश रहते हैं। हाल ही में भूमि के जन्मदिन के मौके पर बॉलीवुड के कई सितारों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।
खास अंदाज में दी अक्षय कुमार ने बधाई
हालांकि सबसे खास बधाई अक्षय कुमार ने उन्हें दी है। अक्षय सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और अक्सर तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करते रहते हैं। अब भूमि को भी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर जन्मदिन की बधाई दी। सबसे खास बात ये है कि उन्होंने बधाई देने के लिए जो तस्वीर साझा की है वो काफी मजेदार है। इसके साथ ही उन्होंने ऐसा कैप्शन लिखा है जो फैंस को काफी शानदार लग रहा है। उनके इस पोस्ट पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।