ख़बर सुनें
अमेरिका का मानना है कि पिछले हफ्ते सीरिया में उसके द्वारा किए गए हवाई हमले में अलकायदा के सात बड़े नेता मारे गए हैं। अमेरिकी सेंट्रल कमान ने बताया कि हमले के वक्त संगठन के नेता इदलिब के निकट बैठक कर रहे थे। प्रवक्ता मेजर बेथ रिऑर्डन के मुताबिक यह हवाई हमला 22 अक्तूबर को किया गया।
हालांकि उन्होंने मारे गए अलकायदा नेताओं के नाम नहीं बताए हैं। रिऑर्डन ने कहा, अलकायदा के उन नेताओं के मारे जाने से आतंकवादी संगठन की साजिश रचने की और दुनियाभर में हमले करने की क्षमता प्रभावित होगी।
उन्होंने कहा, अलकायदा उत्तरपश्चिमी सीरिया में अस्थिरता का फायदा उठाता है और आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए इसका सुरक्षित पनाहगाह के रूप में इस्तेमाल करता है। रिऑर्डन ने कहा, हमारे सहयोगियों और साझेदारों के साथ हम अलकायदा और अन्य आतंकी गुटों को निशाना बनाना जारी रखेंगे। अमेरिका ने इदलिब के निकट 15 अक्तूबर को भी अलकायदा के खिलाफ हवाई हमला किया था।