ख़बर सुनें
सार
- इस सत्र के छह मैचों में नौवीं बार एक
- दूसरे की मदद से किया गोल
- टोटेनहैम ने ईपीएल में ब्रूनले को 1-0 से दी शिकस्त
- 1 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच गया है टोटेनहैम
विस्तार
29वीं बार
कुल 29वीं बार सन और केन की जोड़ी ने एक-दूसरे की मदद से गोल किया। ईपीएल में सिर्फ फ्रैंक लेंपार्ड और डिडियर ड्रोग्बा (36) की जोड़ी ने एक-दूसरे की मदद से इनसे अधिक गोल किए हैं। उन्होंने चेल्सी की तरफ से यह उपलब्धि हासिल की है। अन्य मैच में वेस्ट ब्रोमविच ने ब्राइटन से 1-1 से ड्रॉ खेला।
आठ गोल दाग चुके हैं सन
सन इस सत्र में अब तक आठ गोल दागकर ईपीएल के शीर्ष स्कोरर बन गए हैं। वहीं केन (5 गोल, 8 में मदद) 13 गोल में सीधे तौर पर शामिल रहे हैं। यह लीग के पहले छह मैचों में रिकॉर्ड है।
रोमा ने एसी मिलान को 3-3 से बराबरी पर रोका
इटली की शीर्ष घरेलू फुटबॉल प्रतियोगिता सेरी में लगातार चार जीत के साथ सत्र शुरू करने वाले एसी मिलान को रोमा ने सोमवार को 3-3 से बराबरी पर रोक दिया। इस ड्रॉ के बाद भी टीम 13 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर बनी है। रोमा पांच मैच में आठ अंक के साथ नौवें पायदान पर है। मैच के आखिरी 10 मिनट में एसी मिलान की टीम 3-2 से आगे चल रही थी लेकिन रोमा के डिफेंडर मार्श कुंबुला ने 84वें मिनट में गोल कर टीम को हार से बचा लिया। इससे पहले एसी मिलान के लिए दिग्गज ज्लाटन इब्राहिमोविच ने दूसरे और 79वें मिनट (पेनल्टी) जबकि एलेक्सिस सैलमाएकर्स ने 47वें मिनट में गोल किये। रोमा के लिए एडिन डजेको (14वें मिनट) और जोर्डन वेरेट्रोट ने पेनल्टी पर 71वें मिनट में गोल किया था।