एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: स्वाति सिंह Updated Thu, 15 Jul 2021 10:38 AM IST
बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन अपने घर ‘प्रतिक्षा’ को लेकर सुर्खियों में हैं। अब हाल ही में उनके घर के बाहर राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने पोस्टर लगाए हैं। साथ ही अभिनेता से ‘बड़ा दिल’ दिखाने की अपील की है। मालूम हो कि ये पोस्टर सड़क के चौड़ीकरण को लेकर लगाया गए हैं। ये पोस्टर बुधवार रात को नायक के घर पर चिपकाए गए हैं। मनसे के इस पोस्टर में कहा गया है कि वे सड़क को चौड़ा करने में मदद करने के लिए उनके बड़े दिल (प्रतीक्षा) का इंतजार कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि अमिताभ बच्चन इसके लिए अपने बंगले का एक हिस्सा छोड़ देंगे।
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने पहले बच्चन को एक कथित अवैध निर्माण के कारण उनके घर के एक हिस्से को गिराए जाने के संबंध में नोटिस भेजा था, जो कांग्रेस पार्षद के वकील ट्यूलिप ब्रायन मिरांडा द्वारा इस मुद्दे को लाए जाने के बाद उनके सामने सड़क को बाधित कर रहा था।