एजेंसी, लंदन
Published by: देव कश्यप
Updated Tue, 06 Jul 2021 03:14 AM IST
सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे (फाइल फोटो)
– फोटो : PTI
भारतीय सेना के प्रमुख जनरल एमएम नरवणे सोमवार से शुरू हो रहे ब्रिटेन के दो दिवसीय दौरे के लिए लंदन पहुंच गए। वह यहां ब्रिटेन के सेना प्रमुख और वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय वार्ता करेंगे। सेना प्रमुख यूरोपीय देशों के चार दिवसीय दौरे पर हैं। वह ब्रिटेन के दौरे के बाद इटली भी जाएंगे।
भारतीय उच्चायोग ने बताया कि जनरल नरवणे पांच से छह जुलाई तक ब्रिटेन के दौरे पर पहुंचे हैं। सेना प्रमुख यहां ब्रिटेन के रक्षा मंत्री बेन वालेस, रक्षा प्रमुख सर निक कार्टर (चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ), चीफ ऑफ जनरल स्टाफ सर मार्क कार्टन स्मिथ से मुलाकात करेंगे। वह यहां सेना के विभिन्न फॉर्मेशन्स का भी दौरा करेंगे, जहां वह आपसी हित के मुद्दों पर वैचारिक आदान-प्रदान करेंगे।
सेना प्रमुख के दौरे को लेकर सेना ने बताया कि यूरोप दौरे के दूसरे चरण में जनरल नरवणे (सात से आठ जुलाई) इटली के रक्षा प्रमुख और सेना के चीफ ऑफ स्टाफ के साथ महत्वपूर्ण विचार-विमर्श करेंगे। सेना के अनुसार, जनरल नरवणे प्रसिद्ध शहर कैसिनो में भारतीय सेना के स्मारक का भी उद्घाटन करेंगे और रोम के सेचिंगोला में इतालवी सेना के ‘काउंटर आईईडी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ में उन्हें विभिन्न जानकारी दी जाएगी।
विस्तार
भारतीय सेना के प्रमुख जनरल एमएम नरवणे सोमवार से शुरू हो रहे ब्रिटेन के दो दिवसीय दौरे के लिए लंदन पहुंच गए। वह यहां ब्रिटेन के सेना प्रमुख और वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय वार्ता करेंगे। सेना प्रमुख यूरोपीय देशों के चार दिवसीय दौरे पर हैं। वह ब्रिटेन के दौरे के बाद इटली भी जाएंगे।
भारतीय उच्चायोग ने बताया कि जनरल नरवणे पांच से छह जुलाई तक ब्रिटेन के दौरे पर पहुंचे हैं। सेना प्रमुख यहां ब्रिटेन के रक्षा मंत्री बेन वालेस, रक्षा प्रमुख सर निक कार्टर (चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ), चीफ ऑफ जनरल स्टाफ सर मार्क कार्टन स्मिथ से मुलाकात करेंगे। वह यहां सेना के विभिन्न फॉर्मेशन्स का भी दौरा करेंगे, जहां वह आपसी हित के मुद्दों पर वैचारिक आदान-प्रदान करेंगे।
सेना प्रमुख के दौरे को लेकर सेना ने बताया कि यूरोप दौरे के दूसरे चरण में जनरल नरवणे (सात से आठ जुलाई) इटली के रक्षा प्रमुख और सेना के चीफ ऑफ स्टाफ के साथ महत्वपूर्ण विचार-विमर्श करेंगे। सेना के अनुसार, जनरल नरवणे प्रसिद्ध शहर कैसिनो में भारतीय सेना के स्मारक का भी उद्घाटन करेंगे और रोम के सेचिंगोला में इतालवी सेना के ‘काउंटर आईईडी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ में उन्हें विभिन्न जानकारी दी जाएगी।
Source link
Like this:
Like Loading...