Desh

रेल हादसा: पीएम ने जताया शोक, राहुल बोले- मजदूरों के साथ हो रहे इस व्यवहार पर शर्म आनी चाहिए

महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में शुक्रवार को एक मालगाड़ी की चपेट में आने के बाद 14 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई। पटरियों पर मौत का सन्नाटा बिखरा पड़ा है। लॉकडाउन की वजह से सभी मजदूर अपने घर जाने के लिए 40 किलोमीटर पैदल चलकर आए थे, लेकिन उन्हें क्या पता था कि इस तरह उनके जीवन का अंत हो जाएगा।

घटना को लेकर कर्माड पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कि जालना से भुसावल की ओर पैदल जा रहे मजदूर मध्यप्रदेश लौट रहे थे। इस घटना पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दुख जताया है। वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की है।

पराष्ट्रपति नायडू ने कहा कि घटना से वह बहुत दुखी हैं। उन्होंने लिखा, ‘महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हुए ट्रेन हादसे में जानमाल के नुकसान के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना को लेकर कहा कि वह जानमाल को हुए नुकसान से बहुत दुखी हैं। उन्होंने कहा, ‘महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रेल हादसे में जानमाल के नुकसान से बेहद दुखी हूं। मैंने रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात की है और वह करीब से स्थिति पर नजर रख रहे हैं। आवश्यक हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।’

घटना पर दुख जताते हुए शिवराज ने लिखा, ‘औरंगाबाद में हुए रेल हादसे से हृदय पर ऐसा कुठाराघात हुआ है की मैं उसे शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता! संवेदना से मन भर जाता है। मैंने रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल जी से बात की है और उनसे त्वरित जांच और उचित व्यवस्था की मांग की है।’

मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवार को मुआवजा देने की घोषणा करते हुए कहा, ‘प्रदेश सरकार की तरफ से हर एक मृतक श्रमिक के परिजनों को पांच लाख दिए जाएंगे, और घायलों के इलाज की पूरी व्यवस्था की जाएगी। मैं विशेष विमान से उच्च अधिकारियों की एक टीम भेज रहा हूं, जो वहां पर मृतकों के अंतिम संस्कार की व्यवस्था करेगी और घायलों को हर संभव मदद करेगी।’
 

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लिखा, ‘मालगाड़ी से कुचले जाने से मजदूर भाई-बहनों के मारे जाने की खबर से स्तब्ध हूं। हमें अपने राष्ट्र निर्माणकर्ताओं के साथ किए जा रहे व्यवहार पर शर्म आनी चाहिए। मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’

पुलिस अधिकारी संतोष खेतमलास ने बताया, ‘जालना में एक इस्पात फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर गत रात पैदल ही अपने गृह राज्य की ओर निकल पड़े थे। वे कर्माड तक आए और थककर पटरियों पर सो गए।’ उन्होंने बताया कि इस हादसे में 14 मजूदरों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। इस समूह के साथ चल रहे तीन मजदूर जीवित बच गए क्योंकि वे रेल की पटरियों से कुछ दूरी पर सो रहे थे।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

43
videsh

कोरोना की वजह से समुद्र में फंसे हैं हजारों क्रूज शिप के सदस्य, बताई आपबीती

चीन में कारोबार कर रही 1,000 से ज्यादा अमेरिकी कंपनियों को भारत लाने में जुटी मोदी सरकार
42
Business

चीन में कारोबार कर रही 1,000 से ज्यादा अमेरिकी कंपनियों को भारत लाने में जुटी मोदी सरकार

41
Entertainment

लॉकडाउन में इस हीरो ने लगा दी वेब सीरीज की हैट्रिक, लारा के साथ दिखने की हसरत बाकी

37
videsh

अमेरिका में स्कूल फिर से खुलने शुरू, बच्चों और अभिभावकों में उत्साह की लहर

36
Desh

सरकार ने विदेश से लौटे लोगों को दिया विकल्प, पैसे देकर होटल-लॉज में हो सकते हैं क्वारंटीन

36
Desh

महाराष्ट्र एमएलसी चुनावः उद्धव के निर्विरोध चुने जाने पर फंसा पेच, कांग्रेस ने कहा-दो सीटों पर हम भी लड़ेंगे

34
Sports

चैरिटी मुकाबले में उतरेंगे 57 साल के होलीफील्ड, कोरोना संक्रमित बच्चों की करेंगे मदद

सीनेटरों ने ट्रंप से किया एच-1बी व गेस्ट वर्कर्स वीजा अस्थायी रूप से निलंबित करने का अनुरोध
33
Business

सीनेटरों ने ट्रंप से किया एच-1बी व गेस्ट वर्कर्स वीजा अस्थायी रूप से निलंबित करने का अनुरोध

33
videsh

ट्रंप के सैन्य सहयोगी कोरोना संक्रमित, राष्ट्रपति ने कहा- मैं अब हर रोज कोविड-19 की जांच कराऊंगा

33
videsh

Corona World LIVE: अमेरिका में ट्रंप, माइक पेंस और व्हाइट हाउस के कर्मियों की अब हर दिन कोरोना की होगी जांच

बुध और शुक्र ने बनाया लक्ष्मी-विष्णु योग, आपके लिए कितना शुभ बुध और शुक्र ने बनाया लक्ष्मी-विष्णु योग, आपके लिए कितना शुभ
33
Astrology

बुध और शुक्र ने बनाया लक्ष्मी-विष्णु योग, आपके लिए कितना शुभ

To Top
%d bloggers like this: