चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको (Poco) अपने लेटेस्ट डिवाइस एफ 2 (Poco F2) को लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने हाल ही में इस स्मार्टफोन को लेकर एक टीजर जारी किया था। वहीं, अब इस स्मार्टफोन की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि कंपनी की पीआर एजेंसी ने पोको एफ2 के लॉन्चिंग इनवाइट भेजने शुरू कर दिए हैं। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस अगामी स्मार्टफोन की लॉन्चिंग तारीख का एलान नहीं किया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्पैनिश पीआर एजेंसी ने मीडिया कर्मचारियों को वर्चुअल इनवाइट भेजे हैं। इन इनवाइट में लॉन्चिंग तारीख 12 मई लिखी है और साथ ही इस स्मार्टफोन की अन्य जानकारी भी मौजूद हैं। इसके अलावा भारतीय टिप्सटर मुकुल शर्मा ने भी पोको एफ2 स्मार्टफोन की जानकारी साझा की थी। मुकुल के अनुसार, पोको के अगामी स्मार्टफोन को M2004J11G मॉडल नंबर के साथ आईएमईआई के डाटाबेस पर स्पॉट किया गया था।
लीक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी पोको एफ2 में एचडी डिस्प्ले और 5जी कनेक्टिविटी का सपोर्ट देगी। इसके अलावा यूजर्स को इस स्मार्टफोन में लेटेस्ट प्रोसेसर और 8 जीबी रैम का सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। हालांकि, अब तक बैटरी और कैमरे की जानकारी नहीं मिली है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पोको एफ2 की कीमत मिड प्रीमियम रेंज में रखी जाएगी। हालांकि, इस स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी लॉन्चिंग कार्यक्रम के बाद ही मिलेगी।
पोको ने शाओमी के साथ मिलकर पोको एफ1 को भारत में लॉन्च किया था। फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.18 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 होगा। इसके अलावा फोन में डुअल सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड ओरियो 8.1, स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 630 जीपीयू, 6/8 जीबी रैम और 64/128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। इसके अलावा फोन में लिक्विड कूल कूलिंग सिस्टम और फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।
फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा जिसमें एक लेंस 12MP का और दूसरा 5MP का होगा। कैमरे के साथ एआई और फेस अनलॉक का सपोर्ट मिलेगा। वहीं फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल का एआई सपोर्ट वाला होगा। रियर कैमरे से 4K वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है। वहीं फ्रंट कैमरे के साथ पोट्रेट मोड, ब्लूटिफाई मोड और अन्य फीचर्स मिलेंगे।
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको (Poco) अपने लेटेस्ट डिवाइस एफ 2 (Poco F2) को लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने हाल ही में इस स्मार्टफोन को लेकर एक टीजर जारी किया था। वहीं, अब इस स्मार्टफोन की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि कंपनी की पीआर एजेंसी ने पोको एफ2 के लॉन्चिंग इनवाइट भेजने शुरू कर दिए हैं। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस अगामी स्मार्टफोन की लॉन्चिंग तारीख का एलान नहीं किया है।
Poco F2 स्मार्टफोन की रिपोर्ट
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्पैनिश पीआर एजेंसी ने मीडिया कर्मचारियों को वर्चुअल इनवाइट भेजे हैं। इन इनवाइट में लॉन्चिंग तारीख 12 मई लिखी है और साथ ही इस स्मार्टफोन की अन्य जानकारी भी मौजूद हैं। इसके अलावा भारतीय टिप्सटर मुकुल शर्मा ने भी पोको एफ2 स्मार्टफोन की जानकारी साझा की थी। मुकुल के अनुसार, पोको के अगामी स्मार्टफोन को M2004J11G मॉडल नंबर के साथ आईएमईआई के डाटाबेस पर स्पॉट किया गया था।
Poco F2 स्मार्टफोन की संभावित स्पेसिफिकेशन
लीक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी पोको एफ2 में एचडी डिस्प्ले और 5जी कनेक्टिविटी का सपोर्ट देगी। इसके अलावा यूजर्स को इस स्मार्टफोन में लेटेस्ट प्रोसेसर और 8 जीबी रैम का सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। हालांकि, अब तक बैटरी और कैमरे की जानकारी नहीं मिली है।
Poco F2 स्मार्टफोन की संभावित कीमत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पोको एफ2 की कीमत मिड प्रीमियम रेंज में रखी जाएगी। हालांकि, इस स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी लॉन्चिंग कार्यक्रम के बाद ही मिलेगी।
Poco F1 स्मार्टफोन की जानकारी
पोको ने शाओमी के साथ मिलकर पोको एफ1 को भारत में लॉन्च किया था। फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.18 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 होगा। इसके अलावा फोन में डुअल सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड ओरियो 8.1, स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 630 जीपीयू, 6/8 जीबी रैम और 64/128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। इसके अलावा फोन में लिक्विड कूल कूलिंग सिस्टम और फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।
Poco F1 स्मार्टफोन का कैमरा
फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा जिसमें एक लेंस 12MP का और दूसरा 5MP का होगा। कैमरे के साथ एआई और फेस अनलॉक का सपोर्ट मिलेगा। वहीं फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल का एआई सपोर्ट वाला होगा। रियर कैमरे से 4K वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है। वहीं फ्रंट कैमरे के साथ पोट्रेट मोड, ब्लूटिफाई मोड और अन्य फीचर्स मिलेंगे।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
Gadgets Hindi News, Gadgets News in Hindi, latest tech news, Poco, poco f1, poco f1 price, poco f1 price and specification, poco f1 price in india, poco f1 specs, poco f2, poco f2 amazon, poco f2 leaks, poco f2 leaks specification, poco f2 price, poco f2 price india, poco f2 specification and price, poco f2 specs, poco f2 specs and price in india, poco f2 twitter, poco smartphone, poco smartphone list, poco smartphone price, tech news, tech news hindi, tech news in hindi, Technology News in Hindi, टेक न्यूज, टेक न्यूज़ हिंदी, पोको एफ 2, पोको एफ1, पोको मोबाइल, पोको स्मार्टफोन
-
OnePlus 7T Pro हुआ 6,000 रुपये सस्ता, जानें नई कीमत और स्पेसिफिकेशन
-
-
Google का खास डूडल, लॉकडाउन के दौरान घर बैठे खेलें लोकप्रिय Pac-Man गेम