स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, हिसार
Published by: देव कश्यप
Updated Fri, 22 Oct 2021 06:27 AM IST
निकहत जरीन (फाइल फोटो)
– फोटो : सोशल मीडिया
पूर्व जूनियर विश्व चैंपियन निकहत जरीन (52 किग्रा), दिल्ली की हेमलता (50 किग्रा) और महाराष्ट्र की आर्या कुलकर्णी (52 किग्रा) ने राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में जीत के साथ आगाज किया। तेलंगाना का प्रतिनिधित्व कर रही जरीन ने गोवा की सिया वाल्के को हराया।
हेमलता ने असम की पीएस मंतसाहा कुमारी को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से और आर्या ने अरुणाचल प्रदेश की यापे बमांग को 5-0 से पराजित किया। गोवा की प्रीति चव्हाण (50 किग्रा) ने पश्चिम बंगाल की मोनिका पांडे को आरएसी (रैफरी द्वारा मैच रोकना) से हराया।
पंजाब की कोमल ने उत्तराखंड की सोनिया गौनी को 5-0 से हराया। मध्य प्रदेश की अंजलि शर्मा (52 किग्रा) ने तमिलनाडु की वी विनोदिनी को रोमांचक मुकाबले में 3-2 से मात दी। टूर्नामेंट में देश भर के 36 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों औऱ बोर्ड के 320 से अधिक मुक्केबाज हिस्सा रहे रही हैं।
पूर्व जूनियर विश्व चैंपियन निकहत जरीन (52 किग्रा), दिल्ली की हेमलता (50 किग्रा) और महाराष्ट्र की आर्या कुलकर्णी (52 किग्रा) ने राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में जीत के साथ आगाज किया। तेलंगाना का प्रतिनिधित्व कर रही जरीन ने गोवा की सिया वाल्के को हराया।
हेमलता ने असम की पीएस मंतसाहा कुमारी को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से और आर्या ने अरुणाचल प्रदेश की यापे बमांग को 5-0 से पराजित किया। गोवा की प्रीति चव्हाण (50 किग्रा) ने पश्चिम बंगाल की मोनिका पांडे को आरएसी (रैफरी द्वारा मैच रोकना) से हराया।
पंजाब की कोमल ने उत्तराखंड की सोनिया गौनी को 5-0 से हराया। मध्य प्रदेश की अंजलि शर्मा (52 किग्रा) ने तमिलनाडु की वी विनोदिनी को रोमांचक मुकाबले में 3-2 से मात दी। टूर्नामेंट में देश भर के 36 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों औऱ बोर्ड के 320 से अधिक मुक्केबाज हिस्सा रहे रही हैं।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...