स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बेल्लारी (कर्नाटक)
Published by: Kuldeep Singh
Updated Sun, 19 Sep 2021 06:12 AM IST
सार
कर्नाटक में चल रहे पांचवीं एलीट पुरुष राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में सेना खेल नियंत्रण बोर्ड का प्रतिनिधित्व कर रहे गत चैंपियन हुसामुद्दीन ने प्री-क्वार्टर फाइनल में छत्तीसगढ़ के साहिल को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराया। वहीं हरियाणा के सचिन ने मणिपुर के जोबिसन येंगकोकपम को परास्त किया।
मोहम्मद हुसामुद्दीन
– फोटो : social media
राष्ट्रमंडल खेलों (2018) के कांस्य पदक विजेता मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा) ने शनिवार को यहां जारी पांचवीं एलीट पुरुष राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में अपनी शानदार लय जारी रखते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
सेना खेल नियंत्रण बोर्ड (एसएससीबी) का प्रतिनिधित्व कर रहे गत चैंपियन हुसामुद्दीन ने प्री-क्वार्टर फाइनल में छत्तीसगढ़ के साहिल को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से शिकस्त दी। अंतिम-आठ में उनका सामना रविवार को महाराष्ट्र के ऋषिकेश गौड़ से होगा।
57 किग्रा के एक अन्य मुकाबले में हरियाणा के सचिन ने मणिपुर के जोबिसन येंगकोकपम को परास्त किया। इस साल (2021) के विश्व युवा चैंपियन सचिन ने शुक्रवार को विश्व चैंपियनशिप में पदक जीत चुके गौरव बिधूड़ी को हराकर उलटफेर किया था।
उन्होंने शनिवार को अपने प्रतिद्वंद्वी को एकतरफा अंदाज में 5-0 से हराते हुए क्वार्टर में अपना स्थान पक्का किया। गोवा के रोशन जमीर (54 किग्रा) ने राजस्थान के सूरज भान सिंह को 3-2 से हराया। राजस्थान के भीम प्रताप सिंह (51 किग्रा) और दिल्ली के रोहित मोर (57 किग्रा) ने 5-0 की जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इसी तरह 60 किग्रा भार वर्ग में त्रिपुरा के परविंदर पूनिया ने तमिलनाडु के प्रभु मुरली को 5-0 से हराया। चंडीगढ़ के अमन (67 किग्रा) और सचिन (71 किग्रा)ने एकतरफा जीत हासिल की।
अमन ने उड़ीसा के एसआर साहू को और सचिन ने उत्तराखंड के देवेंद्र सिंह को शिकस्त दी। इस चैंपियनशिप का फाइनल 21 सितंबर को खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी आगामी 2021 एआईबीए एलीट पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के क्वालिफाई करेंगे, जिसका आयोजन 24 अक्तूबर से छह नवंबर तक सर्बिया के बेलग्रेड में होगा।
विस्तार
राष्ट्रमंडल खेलों (2018) के कांस्य पदक विजेता मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा) ने शनिवार को यहां जारी पांचवीं एलीट पुरुष राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में अपनी शानदार लय जारी रखते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
सेना खेल नियंत्रण बोर्ड (एसएससीबी) का प्रतिनिधित्व कर रहे गत चैंपियन हुसामुद्दीन ने प्री-क्वार्टर फाइनल में छत्तीसगढ़ के साहिल को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से शिकस्त दी। अंतिम-आठ में उनका सामना रविवार को महाराष्ट्र के ऋषिकेश गौड़ से होगा।
57 किग्रा के एक अन्य मुकाबले में हरियाणा के सचिन ने मणिपुर के जोबिसन येंगकोकपम को परास्त किया। इस साल (2021) के विश्व युवा चैंपियन सचिन ने शुक्रवार को विश्व चैंपियनशिप में पदक जीत चुके गौरव बिधूड़ी को हराकर उलटफेर किया था।
उन्होंने शनिवार को अपने प्रतिद्वंद्वी को एकतरफा अंदाज में 5-0 से हराते हुए क्वार्टर में अपना स्थान पक्का किया। गोवा के रोशन जमीर (54 किग्रा) ने राजस्थान के सूरज भान सिंह को 3-2 से हराया। राजस्थान के भीम प्रताप सिंह (51 किग्रा) और दिल्ली के रोहित मोर (57 किग्रा) ने 5-0 की जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इसी तरह 60 किग्रा भार वर्ग में त्रिपुरा के परविंदर पूनिया ने तमिलनाडु के प्रभु मुरली को 5-0 से हराया। चंडीगढ़ के अमन (67 किग्रा) और सचिन (71 किग्रा)ने एकतरफा जीत हासिल की।
अमन ने उड़ीसा के एसआर साहू को और सचिन ने उत्तराखंड के देवेंद्र सिंह को शिकस्त दी। इस चैंपियनशिप का फाइनल 21 सितंबर को खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी आगामी 2021 एआईबीए एलीट पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के क्वालिफाई करेंगे, जिसका आयोजन 24 अक्तूबर से छह नवंबर तक सर्बिया के बेलग्रेड में होगा।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
-
डूरंड कप 2021 : फुटबॉल ग्रुप सी के रोमांचक मैच को दिल्ली और बंगलूरू एफसी ने 2-2 से ड्रॉ खेला
-
डेविस कप: अहम मुकाबले में हारी बोपन्ना-रामकुमार की जोड़ी, फिनलैंड ने 3-1 से हराया
-
National Open Athletics Championship: हरमिलन और ऐश्वर्या का दबदबा, दोनों ने जीते दोहरे खिताब