वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, न्यूयॉर्क
Updated Wed, 25 Nov 2020 10:31 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सचिन एंटोनिया गुटेरस को एक डोजियर दिया है, जिसमें पाकिस्तान भारत पर आतंकवाद भड़काने का आरोप लगा रहा है। पाकिस्तान ने यह डोजियर भारत की ओर से भेजे गए डोजियर के एक दिन बाद भेजा है। हाल ही में जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले में पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकवादियों ने भारत की सीमा में घुसने की कोशिश की थी।
भारत की ओर से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के कुछ सदस्यों को इससे संबंधित डोजियर भेजा गया था, जिसके बाद पाकिस्तान ने भारत पर आतंकवाद का आरोप लगाते हुए डोजियर भेजा है। पाकिस्तान के इस कदम का जवाब देते हुए भारत के प्रतिनिधि टीएस त्रिमूर्ति ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से दिया गया झूठों का डोजियर शून्य विश्वसनीयता रखता है।
उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान के लिए मनगढ़ंत और झूठी कहानियां गढ़ना कोई नई बात नहीं है। इसके आगे उन्होंने कहा कि क्या आपको एबटाबाद याद है, पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र की ओर से गैरकानूनी करार दिए आतंकवादियों को पनाह देता है।
दो मई, 2011 को एबटाबाद में अमेरिकी सुरक्षाबलों ने ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था। ओसामा बिन लादेन आतंकवादी संगठन अल-कायदा का फाउंडर था। ओसामा बिन लादेन को सर पर गोली मारी गई थी, ओसामा बिन लादेन ने पाकिस्तान में ही खुद को छिपा रखा था।
पाकिस्तान ने कई सालों तक ओसामा के वहां होने की बात को छुपाया था। बता दें कि 19 नवंबर को जम्मू-कश्मीर के नगरोटा ने आतंकवादियों और पुलिसबलों के बीच झड़प हो गई थी, जिसमें चार आतंकवादी मारे गए थे और दो पुलिस वाले घायल हो गए थे।
