टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Thu, 16 Sep 2021 12:37 PM IST
सार
Motorola Moto E20 की कीमत 99.99 यूरो यानी करीब 8,700 रुपये है। इस कीमत में 2 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। फोन को कोस्टल ब्लू और ग्रेफाइट ग्रे कलर में खरीदा जा सकेगा।
ख़बर सुनें
विस्तार
Motorola Moto E20 की कीमत
Motorola Moto E20 की कीमत 99.99 यूरो यानी करीब 8,700 रुपये है। इस कीमत में 2 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। फोन को कोस्टल ब्लू और ग्रेफाइट ग्रे कलर में खरीदा जा सकेगा। इसकी बिक्री अगले महीने से शुरू होगी। भारत में Motorola Moto E20 की लॉन्चिंग को लेकर फिलहाल कोई खबर नहीं है।
Motorola Moto E20 की स्पेसिफिकेशन
Motorola Moto E20 में एंड्रॉयड 11 का गो एडिशन दिया गया है। फोन में 6.5 इंच की मैक्सविजन एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है। फोन में ऑक्टाकोर Unisoc T606 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज है।
Motorola Moto E20 का कैमरा
कैमरे की बात करें तो लेनेवो के स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला के इस फोन में डुअल रियर कैमरा है जिसमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.2 है। वहीं दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। फोन में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Motorola Moto E20 की बैटरी
मोटोरोला के इस फोन में 4G, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, माइक्रो यूएसबी और 3.5mm का हेडफोन जैक है। फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इसके अलावा गूगल असिस्टेंट के लिए अलग से एक बटन भी है। फोन को वॉटर और डस्टप्रूफ के लिए IP52 की रेटिंग मिली है। इस फोन में 4000mAh की बैटरी है जिसके साथ 10W की चार्जिंग का सपोर्ट है।