बीबीसी हिंदी, Updated Mon, 02 Nov 2020 12:14 AM IST
कोरोना से लड़ाई के बीच सूने पड़े बॉलीवुड में हलचल तो शुरू हो गई है मगर अब भी स्थिति पूरी तरह वैसी नहीं बनी है जैसी कोरोना के आने से पहले थी। फिल्म, टीवी के धारावाहिक, ऐड फिल्म्स, वेब सिरीज और रियलिटी शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है मगर वो गरीब और जूनियर आर्टिस्ट, जो इस इंडस्ट्री से जुड़े हैं और रोज कमाते-खाते हैं, अब तक परेशान हैं। टीवी रियलिटी प्रोग्राम की बात करें तो इसमें पार्टिसिपेंट्स हैं, जज हैं, मेहमान कलाकार हैं, होस्ट हैं, सारे टेक्नीशियन भी हैं मगर नदारद हैं ऑडियंस की जगह बैठे जूनियर आर्टिस्ट। कपिल शर्मा के शो में तो जूनियर आर्टिस्ट की जगह अर्चना पूरन सिंह के पीछे कटआउट लगे हैं जो दर्शकों की कमी को पूरा कर रहे हैं। नतीजा ये है कि शूटिंग शुरू होने के बावाजूद जूनियर आर्टिस्ट के लिए अब भी घर चलाना मुश्किल हो रहा है।