न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Sat, 22 Jan 2022 09:24 AM IST
सार
एनसीबी ने अंधेरी में नशीला पदार्थ बरामद किया। यह खेप पुणे से आई थी और ऑस्ट्रेलिया भेजी जा रही थी।
एनसीबी ने महिलाओं के कपड़ों से बरामद किया नशीला पदार्थ
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
विस्तार
मुंबई में एनसीबी की टीम ने शनिवार को 3.950 किलोग्राम एफेड्रिन(नशीला पदार्थ) जब्त किया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यह नशीला पदार्थ अंधेरी से बरामद किया गया है, जिसे महिलाओं के कपड़ों में छुपाकर रखा गया था। अधिकारियों के मुताबिक यह खेप पुणे से आई थी और ऑस्ट्रेलिया भेजी जानी थी।
इस मामले में एनसीबी ने मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि आगे की जांच की जा रही है।