Tech

मीडियाटेक ने लॉन्च किया फ्लैगशिप प्रोसेसर Dimensity 9000, जानें इसकी खासियत

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Fri, 19 Nov 2021 12:42 PM IST

सार

Dimensity 9000 दुनिया का पहला मोबाइल प्रोसेसर है जो 320 मेगापिक्सल के लेंस को सपोर्ट करता है। इस प्रोसेसर के साथ 2022 की पहली तिमाही में फोन लॉन्च किए जाएंगे।

ख़बर सुनें

प्रमुख चिपसेट निर्माता कंपनी मीडियाटेक ने अपने नए फ्लैगशिप प्रोसेसर MediaTek Dimensity 9000 को लॉन्च कर दिया है। Dimensity 9000 का सीधा मुकाबला क्वॉलकॉम के फ्लैगशिप प्रोसेसर से होगा। Dimensity 9000 दुनिया का पहला मोबाइल चिपसेट है जिसे 4nm प्रोसेस पर तैयार किया गया है। इसमें 10 कोर Arm Mali-G710 GPU और 5वीं जेनरेशन के छह APU है जिनके साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सपोर्ट है। 

Dimensity 9000 दुनिया का पहला मोबाइल प्रोसेसर है जो 320 मेगापिक्सल के लेंस को सपोर्ट करता है। इस प्रोसेसर के साथ 2022 की पहली तिमाही में फोन लॉन्च किए जाएंगे। इस प्रोसेसर की अधिकतम स्पीड 3.05GHz है। यह LPDDR5x 7500Mbps को भी सपोर्ट करता है।

Dimensity 9000 के साथ 18 बिट HDR-ISP के साथ डिजाइन किया गया है जो कि तीन कैमरे से एक साथ HDR वीडियो रिकॉर्ड करने की सुविधा देता है। यह प्रोसेसर पहले वर्जन के मुकाबले 4x बैटरी बचत करेगा। इसके साथ ARM Mali-G710 ग्राफिक्स है।

यह प्रोसेसर 180Hz रिफ्रेश रेट के साथ फुल एचडी प्लस डिस्प्ले को सपोर्ट करेगा। इसके साथ 5जी के लिए 16 स्टैंडर्ड टेक्नोलॉजी दी गई है। 5जी नेटवर्क पर इस प्रोसेसर की स्पीड 7Gbps तक की होगी। कनेक्टिविटी के लिए Dimensity 9000 के साथ ब्लूटूथ 5.3, Wi-Fi 6E 2×2, वायरलेस स्टीरियो स्टूडियो और Beidou III-B1 C GNSS का सपोर्ट है।

मीडियाटेक ने इसी सप्ताह इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) डिवाइस के लिए Filogic 130 और Filogic 130A प्रोसेसर पेश किए हैं। इन दोनों प्रोसेसर के साथ माइक्रोप्रोसेसर (MCU), AI इंजन, Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.2 का सपोर्ट दिया गया है। इन प्रोसेसर के साथ एक पावर मैनेजमेंट यूनिट (PMU) भी है। Filogic 130A एक ऑडियो डिजिटल सिग्नल प्रोसेसर है जिसके साथ वॉयस असिस्टेंट को आसानी से जोड़ा जा सकता है।

विस्तार

प्रमुख चिपसेट निर्माता कंपनी मीडियाटेक ने अपने नए फ्लैगशिप प्रोसेसर MediaTek Dimensity 9000 को लॉन्च कर दिया है। Dimensity 9000 का सीधा मुकाबला क्वॉलकॉम के फ्लैगशिप प्रोसेसर से होगा। Dimensity 9000 दुनिया का पहला मोबाइल चिपसेट है जिसे 4nm प्रोसेस पर तैयार किया गया है। इसमें 10 कोर Arm Mali-G710 GPU और 5वीं जेनरेशन के छह APU है जिनके साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सपोर्ट है। 

Dimensity 9000 दुनिया का पहला मोबाइल प्रोसेसर है जो 320 मेगापिक्सल के लेंस को सपोर्ट करता है। इस प्रोसेसर के साथ 2022 की पहली तिमाही में फोन लॉन्च किए जाएंगे। इस प्रोसेसर की अधिकतम स्पीड 3.05GHz है। यह LPDDR5x 7500Mbps को भी सपोर्ट करता है।

Dimensity 9000 के साथ 18 बिट HDR-ISP के साथ डिजाइन किया गया है जो कि तीन कैमरे से एक साथ HDR वीडियो रिकॉर्ड करने की सुविधा देता है। यह प्रोसेसर पहले वर्जन के मुकाबले 4x बैटरी बचत करेगा। इसके साथ ARM Mali-G710 ग्राफिक्स है।

यह प्रोसेसर 180Hz रिफ्रेश रेट के साथ फुल एचडी प्लस डिस्प्ले को सपोर्ट करेगा। इसके साथ 5जी के लिए 16 स्टैंडर्ड टेक्नोलॉजी दी गई है। 5जी नेटवर्क पर इस प्रोसेसर की स्पीड 7Gbps तक की होगी। कनेक्टिविटी के लिए Dimensity 9000 के साथ ब्लूटूथ 5.3, Wi-Fi 6E 2×2, वायरलेस स्टीरियो स्टूडियो और Beidou III-B1 C GNSS का सपोर्ट है।

मीडियाटेक ने इसी सप्ताह इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) डिवाइस के लिए Filogic 130 और Filogic 130A प्रोसेसर पेश किए हैं। इन दोनों प्रोसेसर के साथ माइक्रोप्रोसेसर (MCU), AI इंजन, Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.2 का सपोर्ट दिया गया है। इन प्रोसेसर के साथ एक पावर मैनेजमेंट यूनिट (PMU) भी है। Filogic 130A एक ऑडियो डिजिटल सिग्नल प्रोसेसर है जिसके साथ वॉयस असिस्टेंट को आसानी से जोड़ा जा सकता है।



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

19
videsh

विवाद: निंदा प्रस्ताव के बावजूद नहीं माने ट्रंप के सहयोगी पॉल गोसर, एक बार फिर से कर दिया विवादित वीडियो को ट्वीट

19
Entertainment

बॉलीवुड: शाहरुख खान से लेकर रणबीर कपूर तक इन सितारों ने जब कबूला सच, किसी की हुई तारीफ को कोई हुआ ट्रोल

Petrol Diesel Price: कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, जानें कितनी है आपके शहर में तेल की कीमतें Petrol Diesel Price: कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, जानें कितनी है आपके शहर में तेल की कीमतें
16
Business

Petrol Diesel Price: कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, जानें कितनी है आपके शहर में तेल की कीमतें

16
Entertainment

Arrest Warrant: लखनऊ कोर्ट ने डांसर सपना चौधरी के खिलाफ जारी किया अरेस्ट वारंट, जानिए पूरा मामला

Gold Silver Price Today: सोने और चांदी के दाम आज भी घटे, जानें आपके शहर में क्या है भाव Gold Silver Price Today: सोने और चांदी के दाम आज भी घटे, जानें आपके शहर में क्या है भाव
16
Business

Gold Silver Price Today: सोने और चांदी के दाम आज भी घटे, जानें आपके शहर में क्या है भाव

To Top
%d bloggers like this: